इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में रैगिंग पीड़ित छात्र ने लगाया सनसनीखेज आरोप, हॉस्टल में बम बनाते थे आरोपी छात्र
Prayagraj News: गौरतलब है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के तमाम हॉस्टलों में जांच के दौरान पुलिस को पूर्व में भी कई बार बम बरामद हुआ है इसके साथ ही कर्नलगंज इलाके में आए दिन बम बाजी की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं.
Prayagraj News: इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) में रैगिंग के शिकार छात्र ने कर्नलगंज थाने में तहरीर देते हुए कई संगीन आरोप लगाए हैं. पीड़ित छात्र ने पुलिस को बताया कि हॉस्टल में तमाम तरह के अनैतिक कार्य होते हैं. हॉस्टल के को छात्रों द्वारा बम बनाने के साथ ही गांजे की भी सप्लाई की जाती है. पुलिस ने छात्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हॉस्टल में जांच के दौरान पुलिस को कई बार मिले हैं बम
गौरतलब है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के तमाम हॉस्टलों में जांच के दौरान पुलिस को पूर्व में भी कई बार बम बरामद हुआ है इसके साथ ही कर्नलगंज इलाके में आए दिन बम बाजी की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं. हालांकि पिछले 3 सालों से कोविड लॉकडाउन के दौरान विश्वविद्यालय और आसपास में काफी शांति का माहौल है. लेकिन वही कोविड के मामले कम होने के बाद छात्र जहां विश्वविद्यालय लौट रहे हैं वहीं, एक बार फिर इस तरह की गतिविधियां सामने आने लगी हैं.
Also Read: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का किया घेराव, ऑनलाइन परीक्षा की मांग
पीड़ित छात्र को रात 1:30 बजे नग्न कर की गई थी रैगिंग
गौरतलब है कि शताब्दी हॉस्पिटल के पीड़ित छात्र के साथ हॉस्टल के ही 2 लोगों ने 3 दिन पहले रात करीब 1:30 बजे जबरन घुसकर उसे नग्न कर उसके साथ रैगिंग की थी. इतना ही नहीं छात्र को नग्न कर पीटा भी गया था. छात्र की शिकायत पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने आरोपी 2 छात्रों पर कार्रवाई भी की थी. वहीं पुलिस ने इस संबंध में पीड़ित छात्र द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई कर दी है. इसके साथ ही पुलिस रैगिंग की घटना शताब्दी ब्वॉयज हॉस्टल के जिस कमरे में हुई उसके मूल आवंटी छात्र की भी तलाश कर रही. फिलहाल घटना के बाद से छात्र हॉस्टल नहीं लौटा है.