Bareilly News: बरेली के मीरगंज में फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ 30 फुट नीचे गिरी कार, दो युवकों की मौत, 3 घायल
Bareilly News: लखीमपुर खीरी जनपद के मुहम्मदी निवासी सलीम, आमिर, वकील उद्दीन, सलीम और गुरप्रीत सिंह शुक्रवार रात अपनी एसेंट कार से दिल्ली जा रहे थे. बताया जा रहा है कि इन लोगों को दिल्ली में कार खरीदनी थी.
Bareillly News : बरेली- दिल्ली नेशनल हाईवे के मीरगंज फ्लाईओवर पर एक असंतुलित कार रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गहरी खाई में गिर गई.इसमें लखीमपुर खीरी के मुहम्मदी निवासी दो युवकों की मौत हो गई.हादसे की सूचना पर तुरंत मीरगंज थाना पुलिस पहुंची. पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से कार के अंदर से मृतक और घायलों को बाहर निकाला. इसके बाद घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों ने बताया कि दिल्ली कार खरीदने जा रहे थे. बारिश के दौरान कार असंतुलित होकर फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे खाई में गिर गई.
लखीमपुर खीरी जनपद के मुहम्मदी निवासी सलीम, आमिर, वकील उद्दीन, सलीम और गुरप्रीत सिंह शुक्रवार रात अपनी एसेंट कार से दिल्ली जा रहे थे. बताया जा रहा है कि इन लोगों को दिल्ली में कार खरीदनी थी. मगर, बारिश के चलते बरेली जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र के दिल्ली- बरेली नेशनल हाइवे पर स्थित फ्लाईओवर पर कार असंतुलित हो गई. कार की गति अधिक बताई जा रही है.फ्लाईओवर पर कार रेलिंग को तोड़ते हुएं करीब 30 फुट गहरी खाई में गिर गई. हादसे की सूचना मीरगंज थाना पुलिस को मिली.इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से कार में सवार लोगों को बाहर निकाला.
Also Read: Bareilly News: हत्या से एक दिन पहले राजीव गांधी ने बरेली में की थी जनसभा, लोगों से किया था ये वादा
मगर, तब तक आमिर (28 वर्ष) और सलीम ((40 वर्ष) की मौत हो चुकी थी, जबकि घायल वकील उद्दीन, गुरप्रीत सिंह और सलीम को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.हादसे की खबर लखीमपुर खीरी में मृतक और घायलों के परिजनों को दी गई. इससे कोहराम मच गया.यह लोग बरेली के लिए रवाना हो गए हैं.इंस्पेक्टर मीरगंज सतीश कुमार ने बताया कि फ्लाईओवर से कार गिरने दो लोगों की मौत हो गई.तीन घायल हैं.इनको इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है.परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद