Agra News: सुहागरात पर पति का खुला राज तो दुल्हन पहुंची थाने, धोखे से हुई थी शादी

Agra News: नवविवाहिता ने बताया कि ससुराल पहुंचने पर दूल्हे की हकीकत सामने आ गई. वह बचपन से ही विकलांग था. इसके बारे में पूछने पर ससुराली युवती को चुप करने लगे. बाद में मोबाइल भी छीन लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2022 7:17 AM

Agra News: एक युवती की शादी हुई और सुहागरात पर उसे पता चला उसका पति दिव्यांग है. जिसके बाद उसने इस बात का विरोध किया तो ससुराल पक्ष के लोगों ने युवती पर तमाम बंदिशें लगा दी. जिसके बाद युवती को बंधक भी बना दिया. युवती जब अपनी ससुराल से विदा होकर मायके गई तब उसने परिजनों को इस बारे में जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत एसएसपी से की है और प्रार्थना पत्र दिया है. एसएसपी ने उन्हें कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.

लोहामंडी क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी एक महीने पहले मथुरा के युवक से हुई थी. परिजनों का कहना है कि एक बिचौलिये ने लड़का बताया था, इस पर वह देखने गए थे. लड़का एक कुर्सी पर बैठा था. उसके घरवाले बातचीत करते रहे. उसको चलते हुए नहीं देखा. उनसे कहा था कि खुद की दुकान है, खेतीबाड़ी भी है. इसके बाद बिना युवक के घरवाले खेती बाड़ी दिखाने ले गए. संपन्न परिवार देखकर युवती के घरवाले शादी के लिए तैयार हो गए.

युवती की जनवरी में शादी हुई. बरात के बाद दूल्हा जयमाला में आया. वह कुर्सी पर बैठा हुआ था. उससे खड़ा होने के लिए बोला गया. मगर, वो ठीक से खड़ा नहीं हो पा रहा था. यह देखकर घरातियों ने बरातियों से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों एक इंजेक्शन लगवाया था तब से दर्द हो रहा है. इस कारण ही खड़े होने में दिक्कत हो रही है. कुछ दिन में ठीक हो जाएगी. जयमाला के समय भी उसे दिक्कत हो रही थी.

नवविवाहिता ने बताया कि ससुराल पहुंचने पर दूल्हे की हकीकत सामने आ गई. वह बचपन से ही विकलांग था. इसके बारे में पूछने पर ससुराली युवती को चुप करने लगे. बाद में मोबाइल भी छीन लिया. घरवालों से भी बात नहीं करने दी. 31 जनवरी को वह शादी के बाद पहली बार अपने घर आई. इस पर उसने अपने घरवालों को दूल्हे की हकीकत बता दी.

पीड़िता ने बताया कि ससुराल वाले उसका उत्पीड़न करने लगे. 18 फरवरी को मां मिलने आई थी. इस दौरान बेटी को घर ले जाने की कहने पर सुसरालियों ने अभद्रता की. बाद में मां बेटी को घर ले आई. पीड़िता की मां ने एसएसपी ऑफिस में प्रार्थनापत्र दिया है. एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना को जांच के आदेश दिए हैं.

Next Article

Exit mobile version