Fatehpur News: जय श्री राम ना बोलने पर दारोगा ने की हवाई फायरिंग, भाई-बहन घायल, हालत गंभीर

Fatehpur News : आपको बता दे कि फतेहपुर के हरिहर गंज मोहल्ले में नशे में धुत दारोगा ने भाई बहन को जय श्री राम बोलने को कहा जब भाई बहन ने नही बोला तो नशे में धुत दरोगा ने हवाई फायरिंग की.हवाई फायरिंग होने से भाई बहन घायल हो गए.

By Prabhat Khabar News Desk | March 23, 2022 2:46 PM
an image

Kanpur News: उत्तर प्रदेश पुलिस का फतेहपुर जिले मे अमानवीय कृत्य सामने आया है. जब एक नशे में धुत दारोगा ने शुक्रवार(होली)की रात को लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायरिंग की और हवाई फायरिंग से भाई और बहन घायल हो गए.घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है हालात नाजुक बनी हुई है फिलहाल मौके पर पहुँची पुलिस ने दारोगा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

ये हुई थी घटना

आपको बता दे कि फतेहपुर के हरिहर गंज मोहल्ले में नशे में धुत दारोगा ने भाई बहन को जय श्री राम बोलने को कहा जब भाई बहन ने नही बोला तो नशे में धुत दरोगा ने हवाई फायरिंग की.हवाई फायरिंग होने से भाई बहन घायल हो गए और उनको परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई हैं. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Also Read: Kanpur Ganga Mela 2022: आज धूमधाम से निकलेगा रंग का ठेला, आजादी के दीवानों की याद में मनेगा गंगा मेला

कानपुर देहात में तैनात है आरोपी दरोगा

फतेहपुर जिले के कृष्णा कालोनी में हरिहरगंज मोहल्ले में राजेंद्र सिंह का पैतृक निवास है और वह परिवार के साथ रहते हैं इन दिनों वह कानपुर देहात जनपद में पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं और पुलिस लाइन में तैनाती है. होली की छुट्टी पर वह फतेहपुर स्थित घर आए थे.

नशे में धुत था आरोपी दरोगा

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को शराब के नशे में आरोपी दरोगा मोहल्ले वालों से विवाद कर रहे थे पड़ोसियों के मुताबिक दारोगा सभी को जयश्रीराम के नारे लगाने के लिए दबाव बना रहे थे. मोहल्ले के लोगों ने उनका विरोध किया तो वह गुस्सा करने लगे.मोहल्ले के लोगों ने समझाया तो कुछ देर के लिए वह शांत हो गए.इसके बाद वह घर के अंदर गए और अपनी बंदूक लेकर बाहर आ गये और गाली-गलौच करने लगे.देखते ही देखते ही दारोगा ने बंदूक से हवाई फायरिंग शुरू कर दी, जिससे मोहल्ले में दहशत फैल गई.फायरिंग में कुछ ही दूरी पर चंद्रप्रकाश के घर की छत पर मौजूद पुत्र 14 वर्षीय मयंक और पुत्री 18 वर्षीय वर्षिका छर्रे लगने से जख्मी हो गए.

मामले में चौकी प्रभारी का ये कहना

चौकी इंचार्ज हरिहरगंज धीरेंद्र प्रताप का कहना है कि हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले दारोगा को हिरासत में लिया गया है.मामले की जांच करके कार्रवाई की जा रही है.हवाई फायरिंग से भाई बहन घायल है उनका इलाज चल रहा है घायलों के परिजनों ने तहरीर दी हुई है.

Exit mobile version