UP Chunav 2022: प्रयागराज की 12 सीटों से 172 प्रत्याशी चुनावी मैदान में, 72 के पर्च खारिज

प्रयागराज में नामांकन पत्रों की जांच में 72 पर्चे खारिज हो गए. अब 172 प्रत्याशी मैदान में हैं. हालांकि 11 फरवरी को नाम वापसी के बाद यह पता चलेगा कि कितने उम्मीदवार मैदान में हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2022 1:04 PM
an image

UP Election 2022, Prayagraj News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रयागराज की 12 विधानसभा सीटों पर 244 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था. 9 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 72 प्रत्याशियों का पर्चा खारिज कर दिया गया है. अब 142 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे है. हालांकि, 11 फरवरी को नामांकन वापस लेने की तिथि निर्धारित है. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा कि कितने प्रत्याशी चुनावी रण में बचेंगे.

इस विधानसभा से इतने प्रत्याशी हैं मैदान में

फाफामऊ विधानसभा से कुल 21 उम्मीदवार, सोरांव विधानसभा से 12 उम्मीदवार, फूलपुर विधानसभा से कुल 15 उम्मीदवार, प्रतापपुर से 25 उम्मीदवार, हंडिया विधानसभा से 12 उम्मीदवार, मेजा विधानसभा से 15 उम्मीदवार, करछना से 12, शहर पश्चिमी से 13, शहर उत्तरी से 9, इलाहाबाद दक्षिणी सीट से 14 उम्मीदवार, बारा सीट से 12 और कोरांव विधानसभा सीट से 12 उम्मीदवार अब मैदान में होंगे. हालांकि, अंतिम रूप से किस विधानसभा में कितने प्रत्याशी होंगे, यह 11 फरवरी को नामांकन वापस लेने की तिथि के बाद ही पता चल सकेगा.

Up chunav 2022: प्रयागराज की 12 सीटों से 172 प्रत्याशी चुनावी मैदान में, 72 के पर्च खारिज 2
Also Read: UP Election 2022: BJP ने प्रयागराज उत्तरी से हर्षवर्धन को बनाया प्रत्याशी, राकेशधर प्रतापपुर से मैदान में एक फरवरी से शुरू होकर 8 फरवरी तक चला नामांकन

प्रयागराज में पांचवें चरण में होने वाले मतदान को लेकर 1 फरवरी से नामांकन शुरू हो गया था. जो 8 फरवरी तक चला. 72 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र आज जांच के बाद खारिज कर दिए गए. अब 11 तारीख को नामांकन पत्र वापस होने है. इसके बाद प्रत्याशियों पर अंतिम मुहर लग जायेगी. प्रयागराज में 27 फरवरी को मतदान होना है.

Also Read: UP Election 2022: प्रयागराज मण्डल के चार जिलों की 28 विधानसभा सीट पर चौथे और पांचवे चरण में होगा मतदान

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Exit mobile version