Mathura News: वृंदावन आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दूसरे कार्यकाल में पहली बार हाेगा आगमन

Mathura News: उत्तर प्रदेश के दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ का जून में वृंदावन का पहला दौरा होगा. मुख्यमंत्री रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में हृदय रोगियों के लिए तैयार हो चुकी कैथ लैब का लोकार्पण करेंगे व जनता को संबोधित भी करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2022 1:47 PM

Mathura News: उत्तर प्रदेश के दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ का जून में वृंदावन का पहला दौरा होगा. मुख्यमंत्री रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में हृदय रोगियों के लिए तैयार हो चुकी कैथ लैब का लोकार्पण करेंगे व जनता को संबोधित भी करेंगे. जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

वृंदावन के रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के प्रशासक स्वामी काली कृष्णानंद ने बताया कि हृदय रोगियों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए अस्पताल में 2 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से कैथ लैब का निर्माण कराया गया है. जिसमें हृदय रोगियों का हर प्रकार का उपचार संभव हो सकेगा. रेल विकास निगम लिमिटेड के सहयोग से इस लैब का निर्माण किया गया है. साथ ही कैथललैब में हृदय रोगियों की एंजियोग्राफी, एंजीओप्लास्टी और पेसमेकर की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

Also Read: बरेली को रेलवे का तोहफा, शुरू हुई PM-WANI योजना, स्टेशन पर ऐसे करें FREE इंटरनेट का इस्तेमाल

जिससे कि हृदय रोगियों को मेट्रो सिटी के बड़े अस्पतालों में मिलने वाली सुविधा यहीं पर मिल सके. रामकिशन मिशन सेवाश्रम द्वारा तैयार कराई गई कैथलैब का लोकार्पण करने के लिए सीएम योगी शाम को 7:15 बजे वृंदावन पहुंचेंगे. करीब 45 मिनट के अपने कार्यक्रम में सीएम योगी कैथ लैब का लोकार्पण, अस्पताल का निरीक्षण व सभा को संबोधित भी करेंगे.

Next Article

Exit mobile version