वाराणसी के मेंटल हॉस्पिटल में 5 मरीजों की हुई थी मौत, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कही ये बड़ी बात

Varanasi News: वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव के ट्वीट पर पलटवार किया. उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि वाराणसी यूपी सरकार योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार भ्रष्टाचार व जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत काम कर रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2022 9:52 PM

Varanasi News: वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव के ट्वीट पर पलटवार किया. उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि वाराणसी यूपी सरकार योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार भ्रष्टाचार व जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत काम कर रही हैं. जहां तक बात सपा पार्टी की है पुरी तरह से लोग जानते हैं कि गुंडा राज उनके पार्टी के कार्यकाल में शामिल था. जिसकी वजह से जनता ने उन्हें धरातल पर ढकेला है. वह पुरी तरह से समाप्त होने के कगार पर है. सपा पार्टी के पास ट्वीट औऱ सोशल मीडिया के अलावा और कोई काम नहीं बचा है.

अखिलेश यादव के गोरखपुर में हुए कई जगहों पर जलजमाव की फोटो ट्वीट कर तंज कसा था कि बीजेपी के भ्रष्टाचार का भाजपाताल है. इस पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि बीजेपी की सरकार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भ्रष्टाचार और अपराध पर जीरो टॉलरेंस के तहत काम कर रही है. सपा के कार्यकाल में कितना भ्रष्टाचार था और उसका अंजाम जनता ने उन्हें क्या दिया ये सबको पता है. इसीलिए अब सपा समाप्त होने की कगार पर है.

Also Read: UP News: बाहुबली अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त जमीन पर बन रहा गरीबों का आशियाना, ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई

वाराणसी मानसिक चिकित्सालय में हुए 5 मौतों के मामले पर कहा है कि उसको सुधार करने के हम आज ही निर्देश देंगे और उसमें जल्द से जल्द सुधार होगा. प्राइवेट हॉस्पिटलों की लापरवाही से आए दिन मरीजों के मौत पर डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारे सामने अगर कोई मामला आएगा तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा. हमारे लिए मरीज भगवान के समान है. 16 जून को ग्रामीण क्षेत्र कोरोती में एक निजी चिकित्सालय में चिकित्सकों की लापरवाही से एक नवजात शिशु की मौत के मामले पर कहा ढुलमुल जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि आज वीडियो दिखवाएंगे और जो भी कार्रवाई होगी वह किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version