Loading election data...

Bareilly News: प्रत्याशियों ने लुटाए पैसे तो चलेगा चुनाव आयोग का हंटर, उम्मीदवारों की खर्च पर पैनी नजर

Bareilly News: निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के अधिकतम खर्च की सीमा 40 लाख रुपये तय कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2022 7:58 AM

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. इसके बाद प्रत्याशियों के चुनावी खर्च पर व्यय प्रेक्षकों ने मॉनिटरिंग शुरू कर दी है. प्रत्याशियों के द्वारा किए जाने वाले खर्च की तीन बार जांच की जाएगी. इसके लिए विधानसभा वार जांच की तिथियां भी तय कर प्रत्याशियों को सूचना दे दी गई है.

निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के अधिकतम खर्च की सीमा 40 लाख रुपये तय कर दी है.चुनाव में प्रयोग होने वाले सामानों की दरें भी तय की गई हैं. इन्हें प्रतिदिन प्रत्याशी रजिस्टर में भरेंगे. इसके बाद व्यय प्रेक्षक खर्च की जांच करेंगे.बरेली की बहेड़ी विधानसभा के उम्मीदवारों के खर्च रजिस्टर की जांच बहेड़ी तहसील में 4, 8 और 11 फरवरी को कराएंगे. नवाबगंज सीट के उम्मीदवारों के खर्च रजिस्टर की जांच तहसील परिसर में 4, 8 और 11 फरवरी को,मीरगंज के उम्मीदवारों के चुनाव खर्च की जांच मीरगंज तहसील में 5, 9 और 12 फरवरी को,

भोजीपुरा विधानसभा के उम्मीदवारों के चुनाव खर्च की जांच भोजीपुरा ब्लॉक में 5, 9 और 12 फरवरी को,फरीदपुर और बिथरी चैनपुर विधानसभा सीट के प्रत्याशियों के चुनाव खर्च की जांच ट्रेजरी में 3,7 और 11 फरवरी को,शहर के प्रत्याशियों के चुनाव खर्च की जांच 4, 8 और 12 फरवरी को ट्रेजरी में, कैंट के उम्मीदवारों के चुनाव खर्च की जांच 4, 8 और 12 फरवरी को ट्रेजरी में, आंवला के उम्मीदवारों के चुनाव खर्च की जांच 4, 8 और 12 फरवरी को ट्रेजरी में होगी.

10 की चाय, 10 का समोसा

प्रत्याशियों के चुनाव खर्च की कीमत तय कर दी गई हैं.जनसभा में मेज कुर्सी से लेकर, प्रति व्यक्ति भोजन, चाय, समोसा से लेकर माइक, दरी और डंडा, झंडा, बैनर की कीमतें तय कर दी गई हैं.दस रुपये की चाय, दस रुपये का समोसा, 12 रुपये प्रति दरी का किराया और सात रुपये प्रति कुर्सी का किराया प्रत्याशी के खर्च में जोड़ा जाएगा.चुनाव प्रचार में इस्तेमाल होने वाले लाउडस्पीकर का किराया 1900 रुपये प्रति दिन के हिसाब से प्रत्याशी के खर्च में जुड़ेगा.होटल में रुकने के लिए कमरे का किराया 1100 से 1800 रुपये तक होगा. जेनरेटर का खर्च 506 रुपये प्रतिदिन, बाल्टी 4 रुपये प्रति नग, ट्यूबलाइट 60 रुपये, खाना 120 रुपये, कोल्डड्रिंक 90 रुपये प्रति दो लीटर व बिल्ला 600 रुपये सैकड़ा के हिसाब से खर्च में जुड़ेगा.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version