Agra News: प्रेमिका, आशिक समझ कर दे बैठी दिल, डेटिंग पर खुला राज तो लड़की के उड़े होश
Agra News: ताजनगरी में अजब प्रेम की गजब कहानी का मामला सामने आया है. कई दिनों से अपने प्रेमी को डेट कर रही प्रेमिका को जब पता चला कि जिसे वह प्यार करती है. वह लड़का नहीं बल्कि लड़की ही है और है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.
Agra News: ताजनगरी में अजब प्रेम की गजब कहानी का मामला सामने आया है. कई दिनों से अपने प्रेमी को डेट कर रही प्रेमिका को जब पता चला कि जिसे वह प्यार करती है. वह लड़का नहीं बल्कि कुछ और है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर अपना भविष्य बनाने और पढ़ाई पूरी करने की बात कही.
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला थाना लोहामंडी क्षेत्र का है. जिस किशोरी की हम बात कर रहे हैं उसकी मां दूसरे लोगों के यहां काम करती है. किशोरी की बस्ती में कुछ दिनों से एक लड़का आ रहा था जो किशोरी को देखा करता था. और एक दिन किशोरी और उस लड़के की नजरें आपस में मिल गई. जिसके बाद लड़के ने किशोरी को कागज पर अपना नंबर लिख कर दिया और दोनों में फिर मोबाइल पर बात होने लगी. धीरे-धीरे दोस्ती हुई और दोस्ती के बाद प्यार की बातें होने लगी.
किशोरी और लड़के ने सोमवार को एक साथ डेटिंग पर जाने का मन बनाया. लेकिन किशोरी की बहन ने फोन पर बात करते हुए सब कुछ सुन लिया और अपने परिवार को इसकी जानकारी दे दी. किशोरी जब घर से निकली तो उसके परिवार वाले उसके पीछे लग गए और जब वह अपने प्रेमी दोस्त से मिली तो परिजनों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया.
परिजनों द्वारा पकड़ने के बाद किशोरी ने जब विरोध किया तो यह मामला थाने पहुंच गया. जहां पर किशोरी ने बताया कि वह लड़के से प्यार करती है और उसी के साथ रहना चाहती है. लेकिन परिजन किशोरी को घर पर ले जाने की जिद पर अड़े हुए थे. जब किशोरी ने उनकी बात को सिरे से नकार दिया तो थाने पर मौजूद प्रेमी की मां ने बताया कि जिससे तुम प्यार कर रही हो वह लड़का नहीं बल्कि एक लड़की है. यह सुनकर किशोरी के पैरों तले जमीन खिसक गई और वह अपने परिजनों के सामने ही प्रेमी बनी लड़की से भिड़ गई. किशोरी ने लड़की को बहुत कुछ सुनाया और कहा कि तुमने मेरी भावनाओं से खिलवाड़ किया है.
मामला बढ़ता देख थाना प्रभारी लोहामंडी देवेंद्र शंकर पांडे ने थाने की महिला कॉन्स्टेबल से किशोरी और उसके प्रेमी का रोल करने वाली लड़की की काउंसलिंग कराई. प्रेमी ने बताया कि वह पढ़ाई कर रही है जिस पर दोनों लड़कियों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने और अपना भविष्य बनाने की सलाह दी गई. साथ ही दोनों लड़कियों के माता-पिता को भी पुलिस ने समझाया कि अभी यह बच्चे हैं. इनसे जो गलती हुई है इन्हें माफ कर दें और इनका भविष्य संवारने में इनकी मदद करें