21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur Ganga Mela 2022: आज धूमधाम से निकलेगा रंग का ठेला, आजादी के दीवानों की याद में मनेगा गंगा मेला

Kanpur Ganga Mela 2022: कानपुर में गंगा मेला आजादी के दीवानों की याद में मनाया जाता है.1942 के समय में स्वतंत्रता आंदोलन चरम पर था. ब्रिटिश सरकार ने कानपुर में होली खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया था.

Kanpur Ganga Mela 2022: अनुराधा नक्षत्र पर ऐतिहासिक गंगा मेला आज धूमधाम से मनाया जाएगा. वैसे तो हटिया के रज्जन बाबू पार्क से रंगों एक ठेला निकलेगा लेकिन होली के रंगों में पूरा शहर रंगा नजर आएगा.हजारों होरियारों के साथ निकलने वाला रंगों का ठेला क्षेत्र की गलियों में घूमेगा.

कानपुर में गंगा मेला आजादी के दीवानों की याद में मनाया जाता है.1942 के समय में स्वतंत्रता आंदोलन चरम पर था. ब्रिटिश सरकार ने कानपुर में होली खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि हटिया के नवयुवकों ने तय कर लिया था कि वे होली पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे.देश भले ही 1947 में आजाद हुआ लेकिन हटिया में आजादी का झंडा 1942 की होली में ही फहर गया था.

Also Read: बनारस में लगा साउथ सुपरस्टार्स का जमावड़ा, काशी के रंग में रंगे एनटीआर जूनियर, राम चरण और एसएस राजामौली

इसके बाद लोगो ने होली खेलनी शुरू की तो तत्कालीन शहर कोतवाल ने हटिया के रज्जन बाबूपार्क को चारों ओर से घेर लिया और नवयुवकों को गिरफ्तार कर जेल में दाल दिया.इस प्रतिक्रिया में पूरे कानपुर में जमकर होली खेली गई और ऐलान किया गया कि जब तक नवयुवक छोड़े नही जाएंगे तब तक होली खेली जाएगी. वही जिस दिन युवक छोड़े गए उस दिन अनुराधा नक्षत्र था तब से हर साल अनुराधा नक्षत्र पर गंगा मेला मनाया जा रहा है इस बार गंगा मेला की 81 वर्षगांठ है.

इस रूट से गुजरेगा रंगों का ठेला

रंगों का ठेला सुबद 9 बजे रज्जन बाबू पार्क से उठ कर जनरल गंज,मनीराम बगिया मूलगंज, मेस्टन रोड,चौक सराफा,कोतवाली चौराहा,कमला टावर,फीलखाना, बिरहाना रोड,नयागंज चौराहा,काहू कोठी,सिरकी मोहाल होते हुए रज्जन बाबू पार्क हटिया पार्क में समाप्त होगा

मेले में सुबह से तैनात रहेगी फोर्स

गंगा मेला में सुरक्षा की दृष्टि से तीन अपर पुलिस उपायुक्त,10 सहायक पुलिस आयुक्त,11 निरीक्षक,24 प्रभारी निरीक्षक,172 उपनिरीक्षक,7 महिला उपनिरीक्षक,199 हेड कॉस्टेबल,502 कॉस्टेबल,59 महिला कांस्टेबल,185 होमगार्ड, तीन कंपनी पीएसी तैनात रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें