कानपुर में नाबालिग का धर्म परिवर्तन कराकर एक बच्चे की मां से करवाया निकाह, बजरंग दल ने किया हंगामा
Kanpur News: कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोर का धर्म परिवर्तन कराकर एक बच्चे की मां के साथ निकाह का मामला सामने आया है. किशोर परिजनों का आरोप है कि लड़के का रविवार को एक घर में धर्म परिवर्तन कराकर महिला के साथ निकाह कराया गया.
Kanpur News: कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोर का धर्म परिवर्तन कराकर एक बच्चे की मां के साथ निकाह का मामला सामने आया है. किशोर परिजनों का आरोप है कि लड़के का रविवार को एक घर में धर्म परिवर्तन कराकर महिला के साथ निकाह कराया. वहीं धर्म परिवर्तन की सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने में पहुंच कर हंगामा किया. बता दें कि किशोर की मां ने थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
क्या है पूरा मामला
बताते चले कि काकादेव थाना क्षेत्र के रहने वाले लगभग 16 वर्षीय युवक को बहला फुसला कर रविवार को एक बन्द कमरे उसका धर्मपरिवर्तन कराया गया. उसके बाद उसका एक बच्चे की माँ के साथ मौलवी व मुस्लिम परिवार की मौजूदगी में निकाह करवा दिया गया.वहीं जब धर्म परिवर्तन की सूचना किशोर के परिजनों को लगी तो वह सोमवार की देर रात नाबालिग लड़के की मां काकादेव थाने में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंची.और मां ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया. किशोर की मां ने आरोप लगाया कि उसके बेटे को बहला फुसलाकर कर धर्मपरिवर्तन और निकाह करवाया गया. प्रार्थना पत्र में इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई है.
Also Read: Kanpur: दिल्ली की तर्ज पर अब कानपुर में भी ई-बसों में कैशलेस कार्ड से सफर, यात्रियों को करना होगा ये काम
पुलिस नहीं कर रही सुनवाई- बजरंग दल
थाने पहुंचे बजरंगदल के कार्यकर्ताओ ने आरोप लगाया कि ओम चौराहा के पास रहने वाले किशोर को बहला फुसला कर साजिश के तहत निकाह किया गया है. इस मामले की जानकारी पुलिस अफसरों को देने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई. देर रात तक बजरंग दल कार्यकर्ता थाने में इकट्ठा रहे. उन लोगों ने किशोर का धर्म परिवर्तन व निकाह कराते वीडियो भी पुलिस को दिखाया है, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई. वहीं बजरंग दल के प्रांत सुरक्षा प्रमुख आशीष त्रिपाठी का आरोप है कि किशोर को फुसला कर धर्म परिवर्तन कराया गया है.पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी