Loading election data...

Varanasi News: वाराणसी में व्यापारी को बदमाशों ने चेकिंग के नाम पर रोका, दिनदहाड़े 8 लाख रुपए लूटे

Varanasi News: गाजीपुर के दिलदार नगर का किराना कारोबारी तबरेज अहमद आज वाराणसी में खरीदारी करने के लिए 14 लाख रुपए ले कर आया था. व्यापारी के अनुसार वाराणसी के कई जगहों से उसको खरीदारी करनी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 24, 2022 12:56 PM

Varanasi News: वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र के कबीरचौरा इलाके में दिनदहाड़े 8 लाख रुपए गाजीपुर के व्यापारी से बैग चेकिंग के नाम पर छीन कर बदमाश फरार हो गए. घटना के बाद व्यपारी ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम व्यापारी से पूछताछ कर रही है. पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खगाल रही है.

गाजीपुर के दिलदार नगर का किराना कारोबारी तबरेज अहमद आज वाराणसी में खरीदारी करने के लिए 14 लाख रुपए ले कर आया था. व्यापारी के अनुसार वाराणसी के कई जगहों से उसको खरीदारी करनी थी. पहले व्यापरी ने एक व्यक्ति को पांच लाख रूपए दिए और फिर आटो में बैठ कर अकेले कबीरचौरा मार्ग पर पहुंचा. जहां दो लोग दौड़ते हुए आए और हाथ देकर उसे रुकवा दिया. उन दोनों व्यक्तियों ने व्यापारी से कहा कि तुम को आवाज दे रहे थे सुनाई नहीं दे रहा था. उन्होंने कहा कि क्या नाम है तुम्हारा और बैग चेक करने के दौरान मुझे थप्पड़ मारने लगे और बैग में 8 लाख रुपया था जिसे लेकर वो भाग निकले. मैंने आटो से उतर के कुछ दूर उनका पीछा किया परंतु वो भाग निकले.

व्यापारी ने उसके बाद 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। वाराणसी के अति व्यवस्था इलाके में दिनदहाड़े हुई वारदात से वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगता है. चौक प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने बताया की व्यापारी के साथ हुई घटना की जांच की जा रही है। घटना स्थल के आस पास लगे कैमरे से फुटेज से अपराधियों की पहचान की जा रही है। व्यापारी की तहरीर आधार पर मुकदमा दर्ज कर के आवश्यक कार्यवाही की जाएगी अपराधी जल्दी पकड़े जायेगे.

Next Article

Exit mobile version