Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में रविवार देर शाम रघुनाथपुर में अज्ञात बदमाशों ने महिला ग्राम प्रधान दुर्गावती देवी को दौड़ाकर गोली मार दी. गंभीर हालत में उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहाँ महिला प्रधान की हालत नाजुक बनी हुई है. गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. फिलहाल पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुटी है.
सहजनवां विकास खण्ड के परफॉमेंस ग्रांट प्राप्त गांव रघुनाथपुर की ग्राम प्रधान दुर्गावती देवी रविवार शाम को अपने दरवाजे पर बैठी थी. तभी मोटर साइकिल से चार बदमाश मुह बांधे उनके दरवाजे पर चढ़ गए और सीधे दुर्गावती देवी को गोली मार दी. महिला प्रधान बचने के लिए गांव की तरफ दौड़ी लेकिन बदमाशो ने उन्हें दौड़ाकर गोली मार दी. वहीं गोली की आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीणों को देखकर बदमाश भाग गए. वहीं परिजन तत्काल प्रधान को लेकर मेडिकल कालेज रवाना हो गए, जहा उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
Also Read: अलीगढ़ के मूसेपुर हत्याकांड में 11 घायल, 8 आरोपी गिरफ्तार, 2 लोगों की मौत, छावनी में तब्दील पूरा गांव
बताया जा रहा है कि बाइक चला रहा बदमाश हेलमेट पहने था, जबकि पीछे बैठा उसका साथी गमछे से चेहरे को बांधे हुए था. बाइक से उतरते ही बैठे बदमाश ने प्रधान को लक्ष्य बनाकर गोली चलाई थी. बचने के लिए प्रधान शोर मचाते हुए गांव में भागी तो बदमाशों ने उसे दौड़ाकर दूसरी गोली मारी थी जो उसके चेहरे के पास लगी है . 2 महीने पहले ही ग्राम प्रधान दुर्गावती व उसकी स्वजन को जान से मारने की धमकी मिली थी. खेल मैदान से अवैध कब्जा हटाने की कोशिश करने पर प्रधान को धमकी दी गई थी और यह आरोप पूर्व प्रधान के परिवार पर है पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है.
ग्राम प्रधान दुर्गावती देवी के छोटे पुत्र मिथलेश उनका सारा कामकाज देखते हैं .मेडिकल कॉलेज पहुंचे गोरखपुर डीआईजी जे रविंद्र गौण, एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने मिथिलेश से घटना के बारे में बातचीत की. दुर्गावती देवी के पुत्र मिथलेश ने बताया कि गांव के खेल मैदान पर कुछ लोगों का कब्जा है .2 माह पहले हटवाने का प्रयास करने पर पूर्व प्रधान व उसके परिवार के लोगों ने विवाद कर दिया था. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी.
इसकी शिकायत हरपुर बुदहट पुलिस को की गई थी जिन्होंने शांति भंग में चालान किया था और इसी रंजिश में उसकी मां को गोली मारी गई है. इस मामले में एसएसपी गोरखपुर डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि प्रधान के परिजन ने चुनाव रंजिश में जानलेवा हमला किए जाने की जानकारी दी है. उनके तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.
सहजनवा क्षेत्र की रघुनाथपुर गांव को परफॉर्मेंस ग्राट के तहत चयनित किया गया है. और यहां पर विकास कार्यों के लिए आठ करोड़ 62 लाख रुपए धनराशि आवंटित की गई है गांव में 3 करोड़ 90 लाख रुपए के विकास कार्यों का प्रस्ताव स्वीकृत भी हो चुका है. ग्राम पंचायत के खाते में एक करोड़ 95 लाख भेजे जा चुके हैं इससे विकास से जुड़े 90 कार्य किए जाने हैं.
रिपोर्टर – कुमार प्रदीप