Aligarh News: शादी अनुदान घोटाला में 17 लाख रुपये की हुई रिकवरी, बाकी 16 लाख के लिए हो रही माथापच्ची
Aligarh News: अलीगढ़ में शादी अनुदान योजना के परियोजना निदेशक भालचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि शादी अनुदान योजना में 375 मामले फर्जी मिले थे. इन सभी से रिकवरी के लिए टीमें लगाई गई थी.
Aligarh News: अलीगढ़ में शादी अनुदान योजना के घोटाले में अब तक अपात्रों से 17 लाख की वसूली हो चुकी है, बाकी 16.5 लाख रुपए की रिकवरी करने के लिए विभाग को माथापच्ची करनी पड़ रही है.
345 अपात्रों ने लिया योजना का लाभ… गरीब बेटियों की शादी के लिए चलाई जा रही शादी अनुदान योजना के अंतर्गत अलीगढ़ के 18 गांव और छर्रा नगर पंचायत में शादी अनुदान घोटाले का खुलासा हुआ था. मामले की जांच होने पर पाया गया कि 345 अपात्रों ने योजना का लाभ उठाया था. कमिश्नर गौरव दयाल ने अपात्रों से रिकवरी के आदेश दिए थे.
17 लाख अपात्रों से हुई रिकवरी… अलीगढ़ में शादी अनुदान योजना के परियोजना निदेशक भालचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि शादी अनुदान योजना में 375 मामले फर्जी मिले थे. इन सभी से रिकवरी के लिए टीमें लगाई गई थी. अब तक करीब 17 लाख रुपए की रिकवरी हो चुकी है, बाकी से रिकवरी की जा रही है.
बाकी 16.5 लाख रिकवरी में है यह मुश्किल… शादी अनुदान घोटाले में अपात्रों से 17 लाख तो वसूल लिए गए, परंतु बाकी 16.5 लाख रुपए की रिकवरी करना विभाग के लिए बड़ा मुश्किल हो रहा है. अपात्रों ने योजना से धनराशि तो ले ली, अपात्रों के द्वारा धनराशि खर्च भी कर ली गई. अब वह इस हालत में भी नहीं दिख रहे हैं कि धनराशि को जमा कर सकें. जिसके कारण बाकी वसूली एक समस्या बन गई है.
शादी अनुदान में हुआ बंदरबांट… शादी अनुदान योजना की जांच में सामान्य वर्ग में 51, पिछड़ा वर्ग में 157, अल्पसंख्यक वर्ग में 107, अनुसूचित जाति वर्ग में 30 अभ्यर्थियों के आवेदन फर्जी पाए गए थे. शादी अनुदान योजना में अनुदान दिलाने के लिए दलालों की भूमिका देखी गई. जांच रिपोर्ट में पता चला था कि दलालों द्वारा गलत तरीके से आवेदन पत्र भरवाए गए और भुगतान करा लिया गया. इसके एवज में प्रत्येक आवेदन पर अवैध रूप से 5 से 10 हजार रुपये तक दलालों ने लिए.