Agra News: हवाई यात्रियों को झटका, ताजनगरी और मुंबई फ्लाइट पर लगेगा ब्रेक, इस दिन भरेगा आखिरी उड़ान

Agra News: आपको बता दें मुंबई से आगरा उड़ान के बंद होने का यह पहला मौका नहीं है. 9 महीने में ऐसा तीसरी बार हो रहा है. बीते साल 22 जुलाई को शुरू हुई उड़ान केवल 1 महीने तक चली और अगस्त में बंद हो गई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 22, 2022 6:44 PM
an image

Agra News: ताजनगरी आगरा में 2 मार्च को मुंबई आगरा के बीच शुरू हुई इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान मात्र 23 दिन के लिए लोगों को अपनी सुविधा दे पाई. उड़ान को 25 मार्च को बंद कर दिया जाएगा. जिसके बाद आगरा से मुंबई जाने वाले तमाम लोगों को निराशा हाथ लगी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस की वेबसाइट पर 27 मार्च से बुकिंग बंद कर दी जाएगी. वेबसाइट पर केवल 25 मार्च तक की बुकिंग की जा रही है. वहीं इंडिगो एयरलाइंस ने आगरा मुंबई की उड़ान को बंद करने का कारण अपनी ऑपरेशनल गतिविधियों को बताया है. वहीं दूसरी तरफ मुंबई आगरा उड़ान पूरी तरह से फुल चल रही है. और करीब 1 फ्लाइट में 350 से ज्यादा यात्री आवागमन कर रहे हैं.

Also Read: Agra News: कुख्यात सुधीर सिंह को फतेहगढ़ जेल से आगरा लाएगी पुलिस, महिला डॉक्‍टर को कर रहा था ब्‍लैकमेल

आपको बता दें मुंबई से आगरा उड़ान के बंद होने का यह पहला मौका नहीं है. 9 महीने में ऐसा तीसरी बार हो रहा है. बीते साल 22 जुलाई को शुरू हुई उड़ान केवल 1 महीने तक चली और अगस्त में बंद हो गई थी. इसी तरह 14 सितंबर को फिर से मुंबई उड़ान शुरू की गई उसके बाद 18 जनवरी को कोरोना की तीसरी लहर की वजह से उसे फिर से बंद करना पड़ा.

आगरा के लोग और बाहर से आने वाले तमाम पर्यटकों के लिए आगरा मुंबई की उड़ान को शुरू किया गया था. तमाम देसी विदेशी पर्यटक आगरा में ताजमहल देखने के लिए आते हैं. ऐसे में मुंबई आगरा की उड़ान को शुरू कर लोगों को बड़ी राहत मिली थी. लेकिन जिस तरह से 9 महीने में 3 बार उड़ान बंद हुई है उससे लोगों को लगातार निराशा हाथ लग रही है.

Exit mobile version