Varanasi News: गोरखनाथ मंदिर में हमले के बाद बनारस में‌ भी अलर्ट, काशी विश्वनाथ मंदिर की बढ़ी सुरक्षा

Varanasi News: गोरखनाथ मंदिर में हमले के बाद वाराणसी में भी काशी विश्वनाथ मन्दिर में प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से विशेष सतर्कता बरतते हुए दिशा निर्देश जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2022 2:15 PM

Varanasi News: गोरखनाथ मंदिर में सिपाहियों पर हमले के बाद वाराणसी में भी काशी विश्वनाथ मन्दिर में प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से विशेष सतर्कता बरतते हुए दिशा निर्देश जारी कर दिया है. शहर के अन्य धार्मिक स्थलों और मंदिरों में भी एहतियात बरतने के आदेश जारी किए गए हैं. एडीसीपी (सुरक्षा) अजय कुमार सिंह और एडीसीपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण करने के साथ सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

गोरखपुर में घटना को गंभीरता से लेते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम में अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. एडीसीपी (सुरक्षा) अजय कुमार सिंह और एडीसीपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण करने के साथ सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए. उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने और बिना तलाशी लिए किसी भी व्यक्ति को अंदर नहीं जाने के निर्देश दिए. कंट्रोल रूम के सुरक्षा कर्मियों को सीसीटीवी कैमरे की नियमित रूप से मॉनीटरिंग करने को कहा.

Also Read: UP: आतंकी संगठन अंसार गजवा-वा-तुल से जुड़ा है मंदिर के हमलावर अब्बासी के तार? तलाकशुदा पत्नी से भी पूछताछ

शासन के निर्देश पर एडीसीपी ने परिसर का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा कर्मियों से कहा कि मंदिर के प्रवेश द्वार पर लगे सुरक्षा कर्मी 24 घंटे अलर्ट रहें. मंदिर आने वाले हर व्यक्ति की जांच करें, वह चाहे जो भी हो. संदिग्ध गतिविधियों से सतर्क रहने के आदेश दिए हैं. जो भी संदिग्ध लगें उसे तत्काल हिरासत में लें और बिना तहकीकात किए न छोड़ें. सुरक्षा कर्मी अलर्ट रहने के साथ आपात स्थिति में सुरक्षा कर्मी एक-दूसरे का सहयोग करें. हर चेक प्वाइंट पर सुरक्षा कर्मी मौजूद रहें, बिना दूसरे साथी को अलर्ट किए चेक प्वाइंट नहीं छोड़ें.

विश्वनाथ मंदिर में लगें सीसीटीवी और कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए कहा कि एक-एक कैमरे दुरुस्त रहे। कैमरे सही ढंग से चल रहे हैं या नहीं, इसकी जांच करते रहे, खराबी मिलने पर तत्काल दुरुस्त कराएं। वहीं शहर के संकटमोचन मंदिर, दुर्गाकुंड सहित कालभैरव आदि मंदिरों में भी सतर्कता बरतने को कहा गया है।

Next Article

Exit mobile version