Agra News: चैत्र नवरात्र पर फिर सक्रिय हुआ एंटी रोमियो स्क्वॉड, पुलिस अधिकारियों ने भी लगायी गश्त
Agra News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी पूर्व सरकार के गठन के बाद उत्तर प्रदेश में एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन किया थ. जिसका काम छात्राओं व महिलाओं पर मनचलों द्वारा की जाने वाली छेड़खानी बा बदतमीजी पर लगाम लगाना था.
Agra News: योगी सरकार एक में बनाई गई एंटी रोमियो स्क्वाड लंबे समय से निष्क्रिय थी लेकिन अब एंटी रोमियो एक बार फिर से एक्टिव हो गई. अब फिर से छात्राओं को परेशान करने और फब्तियां कसने वालों की शामत आएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि भ्रष्टाचार और अपराध करने वालों पर लगाम कसी जाए. इस आदेश के बाद शनिवार सुबह स्कूल खुलने और चैत्र नवरात्रों की शुरुआत से ही सभी क्षेत्रों में पुलिस के आला अधिकारियों ने छात्राओं से बात की. और उन्हें किसी भी समस्या पर एंटी रोमियो या पुलिस हेल्पलाइन पर कॉल करने का सुझाव दिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी पूर्व सरकार के गठन के बाद उत्तर प्रदेश में एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन किया थ. जिसका काम छात्राओं व महिलाओं पर मनचलों द्वारा की जाने वाली छेड़खानी बा बदतमीजी पर लगाम लगाना था. लेकिन करीब 4 साल तक अनवरत चलने के बाद कुछ समय से एंटी रोमियो स्क्वाड निष्क्रिय हो गया था. लेकिन इस बार योगी सरकार दोबारा चुने जाने के बाद फिर से एंटी रोमियो स्क्वाड सक्रिय हो गया है.
शनिवार से चैत्र नवरात्रों की शुरुआत के साथ स्कूलों के नए सत्र भी प्रारंभ हुए हैं. ऐसे में शनिवार सुबह से ही एंटी रोमियो स्क्वाड के साथ पुलिस की टीमें भी छात्राओं के स्कूल, पार्क व बाजार और मंदिर में सक्रिय हो गई. स्कूल, कॉलेज और मंदिर जाने वाली छात्राओं व महिलाओं को मनचले परेशान ना करें इसके लिए महिला कॉन्स्टेबल वर्दी में और साधारण कपड़ों में गश्त करने लगी. जिले में एंटी रोमियो स्क्वाड की मुस्तैदी देखने के लिए एसपी सिटी, सीओ लोहामंडी, सीओ छत्ता व अन्य क्षेत्र के अधिकारी भी लगातार भ्रमण कर रहे हैं.
Also Read: UP News: सीएम योगी का वाराणसी दौरा आज, नेपाल के PM के आगमन की तैयारियों का लेंगे जायजा
एसपी सिटी विकास कुमार ने भ्रमण के दौरान गर्ल्स कॉलेज और इंटर कॉलेज के बाहर लड़कियों से बात की उन्होंने उन्हें बताया कि अगर आपको कोई परेशान करें या कमेंट करें तो आप बिल्कुल ना घबराए. और तत्काल ही 112 या फिर 1090 पर कॉल करें जिससे जल्द से जल्द पुलिस टीम आपकी मदद के लिए मौजूद हो सके.
शनिवार से चैत्र नवरात्रों की शुरुआत हुई है ऐसे में तमाम मंदिरों पर भी महिलाओं और युवतियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. इसे लेकर पुलिस ने मंदिरों पर भी अपनी मुस्तैदी बनाए रखी, ताकि कोई भी मनचला मंदिरों पर आने वाली महिलाओं और युवतियों से बदतमीजी वा छेड़खानी की वारदात को अंजाम ना दे सके.