24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: बरेली में झूठी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल माहौल बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस ने दी ये चेतावनी

Bareilly News: बरेली पुलिस ने किसी अफवाह और गलत खबर न चलाने की बात कहकर विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी है. इसके किसके साथ बरेली पुलिस ने एसएसपी की तरफ से सोशल मीडिया पर ध्यान देने योग्य अति महत्वपूर्ण बातें लिखकर एक पोस्ट की है.

Bareilly News : भाजपा की पूर्व प्रवक्त नुपूर शर्मा के पैगंबर-ए-इस्लाम को लेकर दी गई विवादित टिप्पणी के बाद यूपी से लेकर देश भर में बवाल मचा है. मगर, प्रशासन-पुलिस के साथ ही बरेली की अमन पसंद आवाम (शांति पंसद लोगों) की वजह से शहर शांत है, लेकिन खुराफातियों को हजम नहीं हो रहा है. व्हाट्सएप ग्रुप के साथ ही ट्विटर पर भी दूसरे जिलों के बवाल के फोटो बरेली के नाम से डाले जा रहे हैं. ट्विटर पर अभिषेक वर्मा नाम के यूजर ने यूपी पुलिस, सीएम आफिस और सीएम योगी आदित्यनाथ को ‘ कानपुर के बाद सहारनपुर के नवाबगंज, प्रयागराज, बरेली में जुमा की नमाज के बाद बरेली में बवाल, पत्थर फेंके गए’.

एक समुदाय की भीड़ और पुलिस के साथ फोटो भी डाला गया है,जबकि बरेली शुक्रवार (जुमे) को पूरी तरह से शांत रहा है. इस पर बरेली पुलिस ने ऐसी किसी घटना न होने की बात कही है. इसके साथ ही अफवाह और गलत खबर न चलाने की बात कहकर विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी है. इसके किसके साथ बरेली पुलिस ने एसएसपी की तरफ से सोशल मीडिया पर ध्यान देने योग्य अति महत्वपूर्ण बातें लिखकर एक पोस्ट की है. इसमें किसी भी धर्म के प्रति अमर्यादित जनक दुर्भावनापूर्ण टिप्पणी ना करने, ऐसा करने पर कानूनन अपराध की बात कही है.

Also Read: Bareilly: पटना में बदमाशों ने बरेली के पिता-पुत्र को मारी गोली, ट्रक चालक पिता की मौत, घर में मचा कोहराम

ऐसा करने वाले के खिलाफ सजा भी हो सकती है. किसी भी मैसेज की सत्यता जांचे बिना आगे फॉरवर्ड ना करने को कहा गया है. यह गलत मैसेज और अखबार की गलत खबर भी हो सकती है. ऐसा करने वालों के ऊपर कानूनी कार्रवाई हो सकती है. कोई भी ऐसा वीडियो या चित्र तस्वीर फोटो फॉरवर्ड ना करें, जिससे दो वर्गों या धर्म मजहब के बीच वैमनस्य कटुता बढ़े.सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर नजर रख रही है,जो गलत टिप्पणी कर रहे हैं. ऐसा करने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में लाएगी.

प्रेमनगर-कोतवाली में तीन एफआईआर

शहर के डॉक्टर अतुल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर पैगंबर-ए-इस्लाम की शान में गुस्ताखी की थी.इनके खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज हो चुका है, तो वही शनिवार को प्रेम नगर थाना क्षेत्र के सुर्खा मोहल्ला निवासी हिस्ट्रीशीटर कुलदीप ने पैगंबर-ए-इस्लाम के खिलाफ टिप्पणी कर मोहल्ले के ही फुरकान को भेजा. इसके बाद माहौल खराब हो गया.पुलिस ने मामला शांत कराया. जिसके चलते पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर कुलदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. भाजपा नेता शालिनी जौहरी समेत तमाम लोगों ने एसएसपी से मुलाकात कर प्रेम नगर थाना क्षेत्र के भूड़ निवासी रेहान पर व्हाट्सएप स्टेटस लगाकर महिलाओं और हिंदू समाज के लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. मगर, इन मुकदमों के बाद भी खुराफाती लगातार कुछ ना कुछ खुराफात कर रहे हैं.इन पर पुलिस निगाह रख रही है.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें