Bareilly : भाजपा के पूर्व विधायक स्वर्गीय केसर सिंह गंगवार के बेटे विशाल गंगवार को इज्जतनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीडीए (बरेली विकास प्राधिकरण ) के जेई ने विशाल गंगवार समेत 10 लोगों के खिलाफ सरकारी जमीन कब्जाने, सरकारी कार्य मे बाधा, गाली गलौज आदि धाराओं में 07 जुलाई को इज्जतनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. इसके साथ ही भाजपा नेता विशाल गंगवार का एक वीडियो भी वायरल हुआ. उसमें विशाल गाली देने के साथ ही दो चार की मौत होने की बात कह रहा था.
पुलिस काफी दिनों से विशाल की तलाश में थी.मगर, अब गिरफ्तार कर लिया गया है. उनको जेल भेजने की तैयारी है. दबंग प्रवृत्ति के विशाल पर कुछ पुराने भी मुकदमें बताएं जा रहे हैं. इसके साथ ही भाई की मौत के बाद उनकी भाभी ने भी पिछले दिनों तमाम आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की थी. शहर के बिहारमान नगला में बीडीए की सरकारी भूमि है. इस भूमि पर 08 जुलाई को भाजपा नेता विशाल गंगवार समेत कुछ लोग कब्जा कर रहे थे. जिसके चलते बीडीए की टीम पहुंच गई. टीम ने कब्जा हटाने के बाद बाउंड्रीवाल का काम किया. इसी दौरान विशाल गंगवार कुछ साथियों के साथ पहुंच गए थे.
उन्होंने बीडीए की टीम से अभद्रता की. इसके साथ ही बाउंड्रीवॉल करने वाली ठेकेदार की लेबर ने मारपीट का आरोप लगाया था. भाजपा नेता का एक वीडियो भी अगले दिन वायरल हुआ. विडियो में भाजपा नेता दो चार की मौत होने की बात कह रहे थे. इसके अलावा भी कई अन्य सरकारी जमीनों पर भाजपा नेता के कब्जे का आरोप है. इसी को लेकर बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह के निर्देश पर जेई ने विशाल गंगवार, उनके साथी राजीव कुमार, राधे श्याम राना, रविंद्र कुमार व छह अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.
Also Read: अयोध्या राम मंदिर निर्माण में खर्च होंगे 1800 करोड़, 2024 तक कर पाएंगे रामलला के दर्शन
आरोपी विशाल पर शहर के कई स्थानों पर शराब के नशे में मारपीट का भी आरोप है. पुलिस ने आरोपी विशाल को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद कानूनी कार्रवाई की जा रही है. मगर, भाजपा नेता की गिरफ्तारी के बाद जहां कुछ पार्टी के लोग खुश हैं, तो वहीं दबंगई प्रवत्ति के कारण भाजपा नेता के साथ रहने वाले कुछ नेता गिरफ्तारी से खफा हैं.
भाजपा नेता विशाल गंगवार ने पिता की मृत्यु के बाद भाजपा से नवाबगंज विधानसभा से टिकट मांगा था.मगर, उनके शराब के नशे में रहने और दबंगई के कारण टिकट नहीं मिला. यहां से पार्टी ने डॉ.एमपी आर्य को टिकट दिया.उन्होंने जीत दर्ज की.
शहर के राजेंद्र नगर निवासी सपना अवस्थी ने भाजपा के पूर्व महानगर महामंत्री यतीन भाटिया समेत 2 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है. सपना का आरोप है कि 2014 से पति वरुण और बेटे के साथ मकान में रह रही है. उन्होंने यह मकान राजेंद्र नगर के मनजीत भाटिया से खरीदा था.मकान की पूरी कीमत मनजीत भाटिया को दी जा चुकी है.कुछ मकान के कागजों में समस्या के कारण रजिस्ट्री नहीं हो पाई थी.जिसके चलते मामला कोर्ट में विचाराधीन है.मनजीत भाटिया की मृत्यु होने के बाद उनकी पत्नी के साथ भाजपा नेता यतीन भाटिया ने 9 सितंबर को घर आकर गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी.इसके साथ ही तमाम आरोप लगाएं हैं.पुलिस ने महिला का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद , बरेली