UP News: सीएम योगी का वाराणसी दौरा आज, नेपाल के PM के आगमन की तैयारियों का लेंगे जायजा
Uttar Pradesh News: . सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को देर शाम वाराणसी पहुचेंगे. सीएम योगी सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. वाराणसी में 6 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे. जून में संभावना जताई जा रही है की पीएम नरेंद्र मोदी का काशी दौरा प्रस्तावित है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार सीएम की शपथ लेने के बाद पहली बार दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को देर शाम वाराणसी पहुचेंगे. वह वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी प्रवास के दौरान करीब 6 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे. बैठक करने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के काशी आगमन से पहले स्थलीय निरीक्षण करेगे और तैयारियों का जायजा लेंगे.
नेपाल के पीएम के कार्यकर्म में कोई कमी न रह जाए इसके लिए दिशा निर्देश देंगे. स्थलीय निरीक्षण के बाद सीएम योगी रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे. रविवार की सुबह नेपाल के पीएम का स्वागत बाबतपुर एयरपोर्ट पर करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को देर शाम वाराणसी पहुचेंगे. सीएम योगी सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. वाराणसी में 6 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे. जून में संभावना जताई जा रही है की पीएम नरेंद्र मोदी का काशी दौरा प्रस्तावित है.
प्रधानमंत्री के आगमन पर उनका लोकार्पण हो सके। इसके साथ कुछ नई परियोजनाओं पर भी मंथन होना है। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद वाराणसी के बीजेपी के बड़े नेता और जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे। बैठक करने के बाद सीएम योगी नेपाल के प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी का जायजा लेने स्थलीय निरीक्षण करेगे। यूपी में दुबारा सत्ता में वापसी होने के बाद सीएम योगी का ये पहला काशी दौरा है। सीएम योगी देर रात काशी विश्वनाथ धाम में भी दर्शन पूजन करेगे। विश्वनाथ धाम के पहले काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के मंदिर में भी मत्था टेकेगे।