Bareilly: लोकसभा के सेमीफाइनल में कांग्रेस के टिकट की डिमांड ज्यादा, नगर निकाय चुनाव में आवेदकों की भीड़

सपा और बसपा नए सदस्य बनाने में जुटी हैं, तो वहीं भाजपा में नए प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद निकाय चुनाव की तैयारी जोर पकड़ने की उम्मीद है. मगर, कांग्रेस ने निकाय चुनाव के लिए आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2022 8:09 AM

Bareilly : उत्तर प्रदेश में नगर निकाय (नगर पंचायत, नगर पालिका और नगर निगम ) चुनाव को लेकर सभी सियासी दल तैयारियों में जुटे हैं. इस चुनाव पर देश भर के सियासी दलों की निगाह है. क्योंकि, यूपी में नगर निकाय के बाद सीधे लोकसभा चुनाव होगा. इसलिए नगर निकाय चुनाव को लोकसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल माना जा रहा है. मगर, निकाय चुनाव से पहले ही यूपी में सपा-बसपा से अधिक कांग्रेस के टिकट की डिमांड है.

सपा और बसपा नए सदस्य बनाने में जुटी हैं, तो वहीं भाजपा में नए प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद निकाय चुनाव की तैयारी जोर पकड़ने की उम्मीद है. मगर, कांग्रेस ने निकाय चुनाव के लिए आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं. इसके साथ ही बरेली की एक नगर निगम, 04 नगर पालिका और 15 नगर पंचायत अध्यक्ष (चेयरमैन) पद के लिए 50 से अधिक आवेदन कांग्रेस कार्यालय से आवेदक ले चुके हैं. नगर निकाय चुनाव इस वर्ष के अंत तक होना तय है.जिसके चलते सरकार से लेकर चुनाव आयोग तक अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. ऐसे में सूबे में निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं.

नगर निगम, नगर पंचायत, नगर पालिका के अध्यक्ष और वार्ड के पार्षद और सभासद चुनाव जीतने की कोशिश में जुटे हैं. प्रदेश सरकार नगर निकायों की सीमा के विस्तार करने में लगी हुई है.बरेली की नगर पालिका फरीदपुर में भी सीमा विस्तार हो रहा है. वहीं, राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्याधिकारी एसके सिंह आगामी दिसंबर माह तक नगर निकाय चुनाव होने की बात कह चुकें हैं.इस बार सपा भी प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है, तो वहीं बसपा भी मंथन कर रही है. मगर, कांग्रेस ने दावेदारों पर दांव लगाना शुरू कर दिया है.

Also Read: UP News: मदरसों पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, सभी का सर्वे कराने का आदेश

बरेली की नगर पंचायत मीरगंज से कांग्रेस के वर्तमान चेयरमैन इलियास अंसारी मैदान में आ चुके हैं. नगर पंचायत सिरौली से निवर्तमान जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी कई महीनों से मेहनत में जुटे हैं. नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां से हाजी उवैस खां ने कांग्रेस का दामन थामकर प्रचार शुरू कर दिया है. नगर पंचायत शीशगढ़ में कांग्रेस के जिला महासचिव वसीम अकरम चुनाव लड़ रहे हैं. इन्होंने काफी पहले आवेदन कर दिया है. नगर पालिका बहेड़ी से अयाज खां, नगर पंचायत सेंथल में ईदुल हसन, नगर पालिका फरीदपुर, आंवला, नवाबगंज, नगर पंचायत देवरानियां, फरीदपुर, फतेहगंज प., शाही, धौराटांडा आदि में भी चुनाव लड़ने के दावेदार आवेदन कर चुके हैं, जबकि अन्य पार्टियां सदस्यता अभियान में जुटी हैं.पिछली बार निकाय चुनाव में कांग्रेस को टिकट मांगने वाले नहीं मिल रहे थे.

मगर, इस बार दावेदारों की भीड़ लगी है.इससे सियासी जानकर मान रहे हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 में एक बड़ा वोट कांग्रेस की तरफ खिसक सकता है. इसका फायदा कांग्रेस को मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. पीएम की कुर्सी का रास्ता यूपी से ही जाता है.इसलिए कांग्रेस के लिए अच्छे संकेत माने जा रहे हैं. मगर, अभी भाजपा, सपा और बसपा मैदान में आनी बाकी हैं.इसके बाद ही निकाय चुनाव की तस्वीर साफ होगी. हालांकि, कांग्रेसियों का मानना है कि बरेली ही नहीं, यूपी में कांग्रेस में दावेदारों की भीड़ बढ़ी है.

तीन चरण में हुआ था चुनाव

पिछली बार यानी वर्ष 2017 में नवम्बर के महीने में तीन चरणों में निकाय चुनाव करवाए गए थे.पहली दिसम्बर को मतगणना के बाद नतीजे घोषित हुए थे.पहले चरण में राज्य के 24 जिलों में 22 नवम्बर, फिर दूसरे चरण में 25 जिलों में 26 नवम्बर और फिर 29 नवम्बर को तीसरे चरण में 26 जिलों में मतदान करवाया गया था.

निकाय की संख्या में इजाफा

2017 के चुनाव में 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका और 438 नगर पंचायत यानि कुल 652 नगरीय निकाय के चुनाव हुए थे.इस बार अभी तक प्रदेश सरकार ने समय-समय पर नए निकायों के गठन और मौजूदा निकायों के विस्तार के जो निर्णय लिए हैं, उनके अनुसार कुल 82 नए निकाय नए बने हैं. इस तरह से अब नगरीय निकायों की कुल संख्या 734 हो गई है. इनमें 17 नगर निगम, 200 नगर पालिका और 517 नगर पंचायतें शामिल हैं. परिसीमन की रिपोर्ट आने तक राज्य सरकार कुछ और नए नगरीय निकायों का गठन कर सकती है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version