Varanasi News: वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के महमूरगंज इलाके बाइक सवार बदमाशो ने एसटीएफ अधिकारी बन के बैंक मैनेजर से सोने की अंगूठी और चैन छीन के फरार हो गए घटना की सूचना मिलने पर पहुंची सिगरा पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से अपराधियों की पहचान में लगी है.
अनिमेष कुमार सिंह ने बताया की सिगरा स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हेड कैशियर है. आज सुबह अनिमेष सिंह घर से बैंक जा रहे थे. रास्ते में बाइक सवार बदमाशो ने उनके रिक्शे को रूकवाया और कहा की वह स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के जवान है और यहा पर ड्रग्स पकड़ा गया है और रिक्शे से उतार कर बैग चेक करने लगे और उनसे आईकार्ड मांगा.
Also Read: Varanasi News: काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा तिरुपति बालाजी और अक्षरधाम की तर्ज पर करने की तैयारी
अनिमेष से बदमाशो ने कहा की तुम इतनी चैन अंगूठी क्यों पहने हो. अपराधियों द्वारा ये बात कहे जाने पर अनिमेष अपनी चैन और अंगूठी उतार के जेब में रखने लगे तो अपराधियों ने कहा जेब में नही बैग में रखो सभी सोने के समान को. अपराधियों ने उसी दौरान अनिमेष को कहा तुम सुबह सुबह शराब पिए हुए हो तो अनिमेष ने इसका विरोध किया उसी दौरान बदमाशो ने चैन और अंगूठी ले कर निकल गए.
इस पूरे मामले में सिगरा थाना प्रभारी ने बताया की मामला संज्ञान में है पूरे मामले की जांच की जा रही है आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशो की पहचान की जा रही है अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगे और कड़ी कार्यवाई की जाएगी.