UP News: मैनपुरी में बड़ा हादसा, दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पलटी, 4 की मौत
Uttar Pradesh News: जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद के गांव खड़ीत निवासी सर्वेश सिंह सोमवार को रिश्तेदारों व ग्रामीणों के साथ मैनपुरी में स्थित शीतला देवी मंदिर में नेजा चढ़ाने के लिए आए थे. सोमवार रात को सभी लोग दो ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर वापस लौट रहे थे.
Uttar Pradesh News: मैनपुरी जिले के शीतला देवी मंदिर से नेजा चढ़ाकर वापस लौट रहे जसराना क्षेत्र के खडीत मिलावली निवासी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. जिससे दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी और दो की इलाज के लिए ले जाते हुए रास्ते में मौत हो गयी. वहीं दुर्घटना में 17 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद के गांव खड़ीत निवासी सर्वेश सिंह सोमवार को रिश्तेदारों व ग्रामीणों के साथ मैनपुरी में स्थित शीतला देवी मंदिर में नेजा चढ़ाने के लिए आए थे. सोमवार रात को सभी लोग दो ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर वापस लौट रहे थे. उसी दौरान रात करीब 9 बजे औंछा रोड पर ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से उसमें मौजूद श्रद्धालुओं में से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और करीब 17 लोग घायल हो गए .
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल भिजवाने में जुट गई. जिला चिकित्सालय में तैनात चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में 6 लोगों को सैफई के ट्रामा हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया. जिसमें 16 वर्षीय किशोरी कुमारी रागिनी पुत्री प्रमोद व 65 वर्षीय गीता देवी पत्नी राम भरोसे ने रास्ते में दम तोड़ दिया. सैफई हॉस्पिटल में तैनात चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य श्रद्धालुओं का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही अपर जिलाधिकारी रामजी मिश्र मौके पर पहुंचे और उन्हें पूरे मामले की जानकारी ली, वहीं उन्होंने चिकित्सकों को अच्छा उपचार करने के निर्देश दिए.
घटना में मृतकों के विवरण
-
1.मालती देवी पत्नी प्रवेश उम्र करीव 35 वर्ष
-
2.गरिमा पुत्री प्रवेश उम्र करीव 10 वर्ष खडीत मिलावटी जसराना फिरोजावाद
-
3.रागिनी पुत्री प्रमोद उम्र 16 वर्ष
-
4.गीता देवी पत्नी रामभरोसे उम्र 65 वर्ष
घायल
-
1.अलका पत्नी मोहन उम्र 22 वर्ष
-
2.रीना पुत्री अवधेश उम्र 20 वर्ष
-
3.सुंदरवती पत्नी सुरेश चंद उम्र 50 वर्ष
-
4.लक्ष्मी पत्नी देवेश उम्र 27 वर्ष
-
5.मीरा पत्नी विनोद उम्र 42 वर्ष
-
6.कमलेश पत्नी सर्वेश चांद उम्र 45 वर्ष
-
7. चरण सिंह पुत्र रत्न सिंह उम्र 60 वर्ष
-
8.छोटेलाल
-
9.ओमवती
-
10.सुषमा
-
11.जय देवी
-
12.केशवती पत्नी उमेश उम्र 40 वर्ष
-
13.गुड्डी पत्नी जितेंद्र उम्र 55 वर्ष
-
14.संध्या पत्नी पिंटू उम्र 18 वर्ष
-
15.प्रिया पुत्री रिंकू उम्र 10 वर्ष
-
16.नीलेश पत्नी जगदीश
-
17.रिया पुत्री निर्मल उम्र 01 वर्ष