Gorakhpur: जानिए कौन हैं IPS डॉ विपिन टांडा, जिनका गोरखपुर से हुआ तबादला, CM योगी तक भी पहुंची थी शिकायत

Gorakhpur News: गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टांडा का शनिवार को तबादला हो गया है. उन्हें सहारनपुर का एसएसपी बनाया गया है. वहीं गोरखपुर में डॉ गौरव ग्रोवर को एसएसपी बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2022 5:17 PM
an image

Gorakhpur News: गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टांडा का शनिवार को तबादला हो गया है. उन्हें सहारनपुर का एसएसपी बनाया गया है. वहीं गोरखपुर में डॉ गौरव ग्रोवर को एसएसपी बनाया गया है, जो आज अपना कार्यभार गोरखपुर मे संभालेंगे. डॉ गौरव ग्रोवर पंजाब के भटिंडा के रहने वाले हैं और वह मथुरा में बतौर एसएसपी लगभग ढाई साल तक रहे हैं. डॉ गौरव ग्रोवर आईपीएस बनने के पहले तो पंजाब में एमबीबीएस डॉक्टर रहे है.

डॉ गौरव ग्रोवर गोरखपुर के 61 वें एसएसपी हैं . गोरखपुर के नवागत एसएसपी 2013 बैच के आईपीएस हैं. गौरव ग्रोवर को जिस समय मथुरा भेजा गया था, उस समय पुलिस पर एक डॉक्टर के अपहरण के मामले में बदमाशों से फिरौती मांगने का आरोप लगा था. 21 फरवरी 2022 को वह मथुरा में एसएससी के पद पर कार्यभार ग्रहण किए था. वहीं गोरखपुर में 11 महीने डॉ विपिन टांडा अपनी सेवा दी है. उन्होंने बतौर एसएसपी विभागीय भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ी थी. जिस पर कई पुलिसवालों पर गाज गिरी थी. कई को सस्पेंड करने के साथ-साथ उनके ऊपर मुकदमा भी दर्ज कराया था.

Also Read: केदारनाथ में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरकर आगरा के 5 वर्षीय बच्चे की मौत, मौके से मजदूर फरार
CM योगी तक भी पहुंची थी शिकायत

गोरखपुर जिले में पहली बार ऐसा हुआ था. जब फरियादी और पुलिस को आमने-सामने बैठाकर मामले निस्तारण कराया. कुछ पुलिसकर्मियों की कार्यशैली गड़बड़ होने पर उन्हें सस्पेंड भी कर दिया था. इस कार्य से वह काफी चर्चा में रहे. गोरखपुर में हुए चर्चित हत्याकांड मनीष हत्याकांड में भी वह काफी सुर्खियों में रहे. उन्हें हटाने के लिए काफी मांग हुई. मनीष की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता ने एसएसपी को हटाने के लिए मुख्यमंत्री से भी शिकायत की थी. उन पर लापरवाही का आरोप भी लगाया था लेकिन उनके ऊपर उस समय कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.

डॉ विपिन टांडा ने 11 महीने में चुनाव ,जुमे की नमाज और अग्नीपथ योजना के विरोध को अपनी कुशलता से शांतिपूर्ण ढंग से निपटाया. साथ अपनी कार्यशैली से जनता के बीच में अपनी पैठ भी बना ली. हालांकि चुनाव के बाद एसएसपी को पूर्व तैनाती के दौरान अच्छा काम करने के लिए सम्मानित भी किया गया था.

रिपोर्टर – कुमार प्रदीप

Exit mobile version