Bareilly News : देश के संसद से लेकर सड़क तक महंगाई को लेकर घमासान मचा है. कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां महंगाई को लेकर सियासी हमले बोल रही हैं, लेकिन सरकार की तरफ से महंगाई पर काबू पाने की बात कही जा रही है. मगर, इस सबके बीच आम- आदमी टूटने लगा है. लोग महंगाई को लेकर सोशल मीडिया पर भी दर्द बयां कर रहे हैं. आम- आदमी की कमाई और खर्च का अंतर लगातार बढ़ता जा रहा है.
शहर के बिहारीपुर निवासी शांति देवी का कहना है कि करीब 3000 से 4000 रूपये का किचन खर्च बढ़ गया है. बच्चों की पढ़ाई के साथ किचन का खर्च बढ़ने से घर चलाना मुश्किल हो गया है. सिलेंडर के दाम 500 से 1050 रूपये तक हो गए हैं, तो वहीं आटे का पैकेट 480 से 520 रूपये तक का हो गया है.दूध-दही से लेकर हर चीज महंगी हो गई है. इससे पति की कमाई हांफने लगी है, जबकि बानखाने की महजबी का कहना है कमाई से खर्च बहुत आगे निकल चुका है.सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं.
घर का बजट बिगड़ने लगा है. किला के जसौली निवासी सावित्री देवी का कहना है सब्जियों के साथ ही मोबाइल, टीवी रिचार्ज, पेयजल, बिजली आदि के बिल में भी इजाफा हुआ है. राशन सामग्री के दाम आसमान छू रहे हैं. पहले दाल 80 रुपए किलो थी. मगर, अब दाल 120 रूपये किलो हो गई है. तेल 90 से 125 रूपये और चावल 35 से 55 तक हो चुके हैं.दूध 40 से 55 और 60 रूपये लीटर के करीब पहुंच गया है.हर चीज के दाम में इजाफा हो रहा है.मगर, कोई इसको लेकर सुनने को तैयार नहीं.
जुलाई के मुकाबले अगस्त में सब्जी और अनाज के दाम बढ़े हैं. सब्जियों की महंगाई दर बढ़कर 13.23 फीसद पहुंच गई. यह जुलाई में 10.90 फीसद थी. अनाज की महंगाई 6.90 फीसद से 9.57 फीसद तक आ गई. दूध की महंगाई 6.39 फीसद रही. मसालों की महंगाई 12.89 फीसद से बढ़कर 14.90 फीसद हो गई है.दाल और फल की महंगाई बढ़कर 2.52 फीसद से बढ़कर 7.39 फीसद हो गई है. इस मंहगाई से आम आदमी काफी परेशान है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद