Prayagraj: गोलियों की तड़तड़ाहट से एक बार फिर दहली संगम नगरी, एक की मौके पर मौत, दो गंभीर रूप से घायल
Prayagraj News: घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल भेज दिया. जहां गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. वहीं मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी जांच पड़ताल में जुट गए हैं.
Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज के फाफामऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत रुदापुर गांव शनिवार सुबह करीब 11 बजे गोली की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. जानकारी के मुताबिक जमीन विवाद में कहासुनी के बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों को गोली मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल भेज दिया. जहां गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. वहीं मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी जांच पड़ताल में जुट गए हैं. जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर गांव निवासी मोहम्मद जैद, खुर्शीद और जावेद का फाफामऊ के मोहम्मद अतीक अहमद के पुत्र मुबस्सिर और मुदस्सिर के बीच करीब एक माह पहले रूदापुर गांव में स्थित 10 बिस्वा जमीन को लेकर विवाद हुआ था. इस मामले में पुलिस ने शांति भंग के आरोप में कार्रवाई भी की थी.
वहीं, आज एक पक्ष के लोगों ने मौका पाकर दूसरे पक्ष के अतीक अहमद पुत्र मुबस्सिर, मुदस्सिर व एक अन्य को सुबह करीब 11बजे उस वक्त गोली मर दी जब वह स्कॉर्पियो में सवार होकर कहीं जा रहे थे. इस घटना में मुबस्सिर 28 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मुदस्सिर व उनके मामा के लड़के की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल जांच पड़ताल में जुटे हुए है. दूसरी ओर एहतियातन गांव में भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है. पीड़ित पक्ष से तहरीर प्राप्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.