Aligarh News: यूपी विधानसभा चुनाव व स्थानीय एमएलसी चुनाव के बाद शासन ने अलीगढ़ के कई अधिकारियों के तबादले किए हैं. स्वास्थ्य विभाग, संभागीय परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग में तबादलों की एक्सप्रेस चली. अलीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के एडी हेल्थ डॉ वीके सिंह को वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर कासगंज जिला अस्पताल बनाया गया है, तो संत कबीर नगर के एसीएमओ डॉ मोहन झा अलीगढ़ के नए एडी हेल्थ बनाए गए हैं.
एसीएमओ डॉ ओपी गौतम, डॉ अमित रावत, डॉ ब्रजमोहन, डॉ अनिल कुर्बानी, डॉ जगमोहन शर्मा, डॉ वंदना पांडे, वरिष्ठ सर्जन डॉ राम बिहारी, डॉ एस के वर्मा, डॉ एस के सिंघल, डॉ एसके उपाध्याय, डॉ चरण सिंह, डॉ इकरार अहमद, डॉ ग्यास खान को दूसरे जिले में ट्रांसफर किया गया है. सीएमओ ऑफिस के प्रधान सहायक गजेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र शर्मा के भी तबादले किए गए हैं.
जय प्रताप सिंह बने अलीगढ़ के नए डीआईओएस… अलीगढ़ के शिक्षा विभाग के अंतर्गत नकल पर नकेल कसने वाले डीआईओएस डॉ धर्मेंद्र कुमार शर्मा का तबादला कर दिया गया है. जय प्रताप सिंह अलीगढ़ के नए डीआईओएस बनाए गए हैं. अलीगढ़ डायट के डिप्टी डायरेक्टर डॉ इंदु प्रकाश सिंह सोलंकी को आगरा भेजा गया है.
प्रवेश यादव बने एआरटीओ प्रशासन… 2021 बैच के पीसीएस अधिकारी प्रवेश यादव को अलीगढ़ संभागीय परिवहन कार्यालय में एआरटीओ प्रशासन बनाया गया है, यहां एआरटीओ प्रशासन रहे रंजीत सिंह का तबादला रामपुर हुआ है. विभाग के बाबू वाहिद अली का इटावा, खुशीराम का फिरोजाबाद, सूरजपाल का मेरठ, राजकुमार गौतम का बुलंदशहर ट्रांसफर किया गया है. वरिष्ठ सहायक पद पर गाजियाबाद से पूनम रानी को अलीगढ़ भेजा गया है.
जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र पर भी हुए तबादले… शासन ने जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के संयुक्त आयुक्त वीरेंद्र कुमार का अलीगढ़ तबादला किया है, जबकि अलीगढ़ से उपायुक्त श्री नाथ पासवान का तबादला हुआ है. सहायक आयुक्त राजेंद्र कुमार अयोध्या जिला उद्योग केंद्र प्रभारी बनाया गया है.
अभी और भी होंगे तबादले… स्वास्थ्य विभाग, संभागीय परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग समेत अन्य विभागों में भी अभी तबादले होने की संभावना नजर आ रही है. अभी कुछ दिन पहले एडीएम वित्त राजस्व का तबादला हुआ था और उनसे पहले इंद्र विक्रम सिंह अलीगढ़ के नए डीएम बनकर आए.