Kanpur News: PM और राष्ट्रपति के दौरे के बीच कानपुर में बवाल, दो समुदायों के बीच पथराव और फायरिंग

Kanpur News: भाजपा नेता नूपुर के मोहम्मद साहब के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी पर शुक्रवार को कानपुर में बवाल हो गया. कानपुर के यतीमखाना स्थित सद्भावना चौकी के पास दोनों पक्ष आमने सामने आ गए.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2022 6:03 PM
an image

Kanpur News: भाजपा नेता नूपुर शर्मा के मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर शुक्रवार को कानपुर में बवाल हो गया. कानपुर के यतीमखाना स्थित सद्भावना चौकी के पास दोनों पक्ष आमने सामने आ गए. भीड़ जुटने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया. इसके हालात तनाव पूर्ण हो गए. इलाके में जमकर पथराव भी हुआ है. बता दें कि पुलिस सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज अदा की गई और इसके बाद ये बवाल हुआ.

बता दें कि भाजपा नेता के विवादित बयान के बाद आज बाजार बंद कराने के ऐलान के बाद दो पक्षों में पथराव हुआ. बवाल नियंत्रित करने पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने पत्थर फेंके. परेड चौराहा पर सैकड़ों लोग इकट्‌ठा हुए थे. दोपहर करीब 3 बजे दो पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए. जिसके बाद पथराव शुरू हुआ. इसमें कई लोग घायल हो गए हैं. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Also Read: बरेली में भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा के खिलाफ मुस्लिमों का प्रदर्शन, जुमे की नमाज के बाद एकजुट हुई भीड़

वहीं कानपुर के सीपी विजय मीणा ने बताया कि इस बवाल में शामिल 18 लोगों को हिरासत में लिया गया है. कानपुर डीएम नेहा शर्मा ने बवाल के बाद कहा कि लॉ एंड ऑर्डर का मामला हुआ है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. पत्‍थरबाजी के बाद मौके पर सीपी और ज्‍वाइंट कमिश्‍नर समेत हम सब लोग मौके पर मौजूद हैं. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर देहात के दौरे पर हैं. उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ ज्ञानवापी मुद्दे पर एक अंग्रेजी चैनल पर बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी किया था.

Exit mobile version