19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: 2022 में पहली बार स्कूल पहुंचे स्टूडेंट्स, कोरोना की तीसरी लहर के बाद खुले कोर्ट-कार्यालय

Aligarh News: दिसंबर के अंत में कोरोना की तीसरी लहर में बढ़े कोरोना मामलों को लेकर लगाई गई पाबंदी अब हट गई है. अलीगढ़ में नर्सरी से 12 तक के स्कूल खुल गए, 40 दिन बाद आने वाले स्टूडेंट्स की संख्या कम रही.

Aligarh News: कोरोना की पहली, दूसरी खतरनाक लहर के बाद तीसरी लहर में जहां बच्चों को 40 दिन स्कूल से दूर रहना पड़ा, वहीं अन्य सभी को कुछ कोरोना गाइडलाइन की पाबंदी के बाद कोर्ट, कचहरी, कार्यालय सामान्यतः खुलने पर सुकून मिला.

खुले सभी शिक्षण संस्थान… 2021 के अंत में कोरोना की तीसरी लहर में बढ़े कोरोना मामलों को लेकर लगाई गई पाबंदी अब हट गई है. अलीगढ़ में नर्सरी से 12 तक के स्कूल खुल गए, 40 दिन बाद आने वाले स्टूडेंट्स की संख्या कम रही, पर हर रोज़ इस संख्या के बढ़ने की उम्मीद है. साथ ही कालेज, डिग्री कॉलेज भी खुल गए. अभी बच्चों के अभिभावकों को पाद नहीं किया जा रहा कि वह अपने बच्चों को स्कूल भेजें.

खुले न्यायालय… अलीगढ़ के जिला न्यायालय व अधीनस्थ एडीजे, सीजेएम, एसीजेएम आदि न्यायालय सामान्यतः खोले गए और वाद सुने गए. न्यायालय परिसर में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए अधिवक्ताओं की संख्या भी अच्छी दिखी, साथ ही विभिन्न मामलों से जुड़े परिजन भी परिसर में घूमते दिखे.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में कुत्ते की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, 2 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

कार्यालय भी सामान्यतः खुले… कोरोना की तीसरी लहर से कार्यालय 50 फ़ीसदी के हिसाब से खुले जा रहे थे, अब सभी कार्यालय सामान्यतः खोले गए कार्यालयों में जनता ने आवाजाही शुरू की. फिर भी कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों ने कोरोना गाइडलाइन पालन करने पर सक्रियता दिखाएं.

अलीगढ़ में आए 5 कोरोना केस… अलीगढ़ में 24 घंटे में केवल 5 कोरोनावायरस केस पाए गए. अब केवल 81 केस सक्रिय हैं, जबकि 18 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं अब सक्रिय कंटेनमेंट जोन 78 रह गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें