Kanpur News: 104 ड्रोन की मदद से खेती में होगा सुधार, 8 घण्टे में 30 हेक्टेयर पर होगा दवा का छिड़काव

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आगे बताया कि ड्रोन का काफी लाभ है. इससे दवा का छिड़काव करने से मानव श्रम बचेगा और दवा का उपयोग कम होगा. इसके लिए इस वर्ष प्रदेश में कुल 104 ड्रोन खरीदे जा रहे हैं. इनकी कीमत करीब दस लाख रुपये प्रति ड्रोन है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2022 12:44 PM

प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कानपुर के दौरे पर है. कृषि मंत्री सीएसए पहुँचे जहाँ पर उनके सामने ड्रोन का प्रदर्शन किया गया. ड्रोन प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि आने वाला समय ड्रोन का है. देश की सुरक्षा के साथ ड्रोन कृषि के क्षेत्र में भी क्रांति लाएगा.

सरकार खरीद रही 104 ड्रोन

सूर्य प्रताप शाही ने आगे बताया कि ड्रोन का काफी लाभ है. इससे दवा का छिड़काव करने से मानव श्रम बचेगा और दवा का उपयोग कम होगा. इसके लिए इस वर्ष प्रदेश में कुल 104 ड्रोन खरीदे जा रहे हैं. इनकी कीमत करीब दस लाख रुपये प्रति ड्रोन है.

Also Read: Madarsa Survey UP: ‘मदरसा सर्वे’ से यूपी में आया राजनीति में भूचाल, अब मायावती ने योगी सरकार को घेरा
कृषि विद्यालय को मिलेगा 1-1 ड्रोन

कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लिए जा रहे ड्रोन में चार ड्रोन चारों कृषि विवि को, दस ड्रोन कृषि विज्ञान केंद्र को, 14 ड्रोन आईसीएआर रिसर्च सेंटर को दिए जाएंगे.चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के विद्यार्थी प्रयोग प्रक्षेत्र पर वे टू प्रेसीजन एग्रीकल्चर के तहत ड्रोन के प्रयोग का सजीव प्रदर्शन किया गया. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने हरी झंडी दिखाकर ड्रोन को रवाना किया.ड्रोन के माध्यम से आठ घंटे में 30 हेक्टेयर क्षेत्र में रसायनिक दवा व उर्वरकों का छिड़काव किया जा सकता है.

पशु पालन विभाग को देखकर जताई नाराजगी

कृषि मंत्री ने विश्वविद्यालय परिसर में बने पशुपालन विभाग की स्थिति को देखकर नाराज़गी भी जताई. इस मौके पर डॉ करम हुसैन,डॉ धर्मराज सिंह,डॉ बीके त्रिपाठी, डॉ खलील खान मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version