Loading election data...

Kanpur News: बिकरु कांड में अब गैंगेस्टर विकास दुबे के भाई पर कार्रवाई, 3 करोड़ का आलीशान घर होगा जब्त

Kanpur News: बिकरु कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के खजांची रहे जयकांत (जय) बाजपेई जेल में बंद है. पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के केस की जांच के दौरान आठ से दस और संपत्तियां पता की हैं. जिसका सत्यापन चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2022 7:08 PM
an image

Kanpur News: कानपुर में 2 जुलाई 2020 को हुए बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के बाद उसके परिजनों पर भी प्रशासन का शिकंजा कसना तेज हो गया है. विकास की पत्नी ऋचा दुबे के ऊपर हुई कार्रवाई के बाद उसके भाई दीपक दुबे का भी लखनऊ स्थित आलीशान घर भी जब्त किया जाएगा. इस मकान की कीमत लगभग 3 करोड़ है.

अपराध की कमाई से बना मकान

बता दें कि पुलिस ने मकान का सत्यापन करने के बाद डीएम को रिपोर्ट भेज दी है. सूत्रों के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे ने अपराध की कमाई से लखनऊ में इस घर को बनवाया था. पुलिस ने रिपोर्ट तैयार कर ली है, जल्द ही इसे जब्त किया जाएगा.

विकास के खचांची की भी मिली नई संपत्तियां

बिकरु कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के खजांची रहे जयकांत (जय) बाजपेई जेल में बंद है. पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के केस की जांच के दौरान आठ से दस और संपत्तियां पता की हैं. जिसका सत्यापन चल रहा है. इसमें कुछ प्लॉट और मकान भी हैं.दो-तीन ऐसी संपत्तियां हैं, जो जय ने करीबी व रिश्तेदारों के नाम से खरीदी थीं.जाँच होने के बाद सम्पतियों को जब्त किया जाएगा.

Also Read: Noida: स्कूल जा रही 13 साल की बच्ची से रेप, पुलिस एनकाउंटर में आरोपी के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

बिकरू में विकास दुबे व उसके गुर्गों ने गांव के कई लोगों की जमीन कब्जा कर ली थी.अब यहां चकबंदी होगी. ग्रामीणों ने कहा कि उनकी जमीनों पर कब्जा है.पंचायत भवन में प्रधान मधु गौतम की अध्यक्षता में चकबंदी अधिकारी बिल्हौर अशोक मोहन गहलोत, आनंद स्वरूप बैठक में मौजूद रहे. वहीं पूरे मामले में एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह का कहना है कि विकास ने अपराध से अर्जित पैसे से लखनऊ में मकान बनाया था जो उसने भाई को दे दिया.डीएम के यहां रिपोर्ट भेजकर इसे जब्त किया जाएगा.

Exit mobile version