Aligarh News: घर में घुसकर मारपीट के एक मामले में भाजपा के अलीगढ़ जिला अध्यक्ष और एमएलसी ऋषि पाल सिंह और उनके पुत्र समेत नौ आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुई है. कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया है कि वह सभी आरोपियों को 18 जुलाई तक न्यायालय में पेश करें.
भाजपा एमएलसी समेत 9 पर गैर जमानती वारंट जारी… 4 साल पहले अतरौली में भाजपा के पूर्व जिला मंत्री अतुल गुप्ता के भतीजे आदि के संग घर में घुसकर मारपीट के एक मामले में अलीगढ़ के भाजपा जिला अध्यक्ष व एमएलसी ऋषि पाल सिंह समेत नौ आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी रखा है. मामले में भाजपा के वर्तमान जिला अध्यक्ष व एमएलसी ऋषि पाल सिंह, प्रशांत, बिट्टू, बबलू, गौरव शर्मा, श्यामसुंदर भारद्वाज, तपेश उर्फ विवेक चौधरी, विभांशु और विष्णु आरोपी हैं.
Also Read: Bakrid 2022: बकरीद पर आज अलीगढ़ में रूट डायवर्जन, शहर में सेक्टर स्कीम लागू
पुलिस को दिए 18 जुलाई तक कोर्ट में पेश करने के आदेश… अतरौली न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मामले पर सभी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे. मगर यह 7 जुलाई की तारीख पर हाजिर नहीं हुए, ना ही पुलिस ने उन्हें पेश किया. अब कोर्ट ने मामले में 18 जुलाई के लिए पुलिस को आदेश दिए हैं कि सभी को न्यायालय में पेश किया जाए.
ये है मामला… 11 जुलाई 2018 में अतरौली के भाजपा से पूर्व जिला मंत्री अतुल गुप्ता के भतीजों समेत पर वर्तमान जिला अध्यक्ष जी ऋषि पाल सिंह समेत नौ लोगों ने घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप थे. इस आरोप को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ और उस पर लगातार पैरवी जारी है. इसी मामले को लेकर एमएलसी ऋषि पाल सिंह समेत नौ आरोपियों को 18 जुलाई तक कोर्ट में पेश करने के आदेश जारी हुए हैं. अगर पुलिस ऐसा नहीं कर पाती तो, कुर्की भी हो सकती है.