Loading election data...

Kanpur: सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में करोड़ों की मशीनें चलाने के लिए कोई स्टाफ नहीं, आज से OPD की शुरुआत

kanpur News: सुपर स्पेशियलिटी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट के डायग्नोस्टिक विभाग में एमआरआई सीटी स्कैन और डिजिटल एक्स-रे समेत अन्य मशीनरी उपकरण 31 करोड़ की लागत से लगाए गए हैं. लेकिन सबसे बड़ी बात कि इन मशीनों को चलाने के लिए एक भी विशेषज्ञ की नियुक्ति नहीं की गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2022 7:14 AM
an image

kanpur News: कानपुर के हैलट के मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में आज से ओपीडी की शुरुआत हो रही हैं. सुपर स्पेशियलिटी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट के डायग्नोस्टिक विभाग में एमआरआई सीटी स्कैन और डिजिटल एक्स-रे समेत अन्य मशीनरी उपकरण 31 करोड़ की लागत से लगाए गए हैं. लेकिन सबसे बड़ी बात कि इन मशीनों को चलाने के लिए एक भी विशेषज्ञ की नियुक्ति नहीं की गई है. आज से ओपीडी की शुरुआत हो रही है. मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में सबसे अहम विभाग डायग्नोस्टिक है.

इंस्टीट्यूट के अन्य विभागों में एक से दो विशेषज्ञ की नियुक्ति हो गई है. लेकिन यह एक ऐसा इकलौता विभाग है जिस पर एक भी विशेषज्ञ की नियुक्ति नहीं हो पाई है.ऐसे में हॉस्पिटल शुरू हो जाने के बाद भी मरीजो को जांचों की सुविधा नही मिल पाएगी. ऐसे में मल्टी स्पेशलिस्ट में आने वाले मरीजों को एम आर आई निजी सेंटर से करानी पड़ेगी.

Also Read: UP Violence: जुमे की नमाज के बाद फैली हिंसा के मामले में पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी, अबतक 350 गिरफ्तार
दो साल की देरी से शुरु हो रहा इंस्टीट्यूट

प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत हैलट अस्पताल में बने मल्टी स्पेशियलिटी पीजी इंस्टिट्यूट पहले ही दो साल की देरी से खुल रहा है. इसके बाद भी यहां पर व्यवस्था पूरी नहीं हो पाई है. डेढ़ साल से यहाँ पर उपकरण भी आने लगे हैं. वेंटिलेटर की सुविधा तो करोना कॉल में करा दी गई थी. वही MRI के लिए 21 करोड़ की मशीन लगाई गई है. साथ ही 9 करोड़ की की सिटी स्कैन मशीन लगी है इसके अलावा 1करोड़ रुपए की डिजिटल एक्सरे मशीन भी लगाई गई है. ये सभी उपकरण आधुनिक तकनीक से लैस है लेकिन इनको चलाने वाला कोई नही है.

आज से ओपीडी की शुरुआत

आज से हैलट के सुपर स्पेशलिस्ट मल्टी हॉस्पिटल में ओपीडी के ट्रायल की शुरुआत हो रही है. न्यूरो मेडिसिन और न्यूरो सर्जरी विभाग की ओपीडी प्रतिदिन होगी बाकी अन्य विभाग की 2-2 दिन होंगी.

Exit mobile version