झारखंड : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के खाते से करीब 78 लाख रुपये की ठगी मामले में यूपी पुलिस पहुंची गोड्डा
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के खाते से करीब 78 लाख रुपये की ठगी मामले में उत्तर प्रदेश की पुलिस गोड्डा के देवनचक पहाड़पुर गांव पहुंची. इस मामले के पूर्व से वांछित आरोपी मो अलीफ अरमान के घर डुगडुगी बजाकर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. मामला वर्ष 2021 का है.
Jharkhand Cyber Crime News: गोड्डा जिला अंतर्गत मेहरमा थाना क्षेत्र के देवनचक पहाड़पुर गांव में उत्तर प्रदेश पुलिस ने पहुंचकर सरकारी राशि के 77 लाख 66 हजार रुपये को साइबर क्राइम के तहत खाते से उड़ाने के मामले के पूर्व से वांछित आरोपी मो अलीफ अरमान के घर में इश्तेहार चिपकाया है. मेहरमा थाना के सहयोग से यूपी के मिर्जापुर थाना की पुलिस टीम में शामिल एसआई चंद्रशेखर यादव एवं मेहरमा के एएसआई रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से इश्तेहार चिपकाया है.
वर्ष 2021 का मामला
इस संबंध में मिर्जापुर थाना के एसआई चंद्रशेखर यादव ने कहा कि देवनचक पहाड़पुर निवासी मो अलीफ अरमान ने घटना को 2021 में अंजाम दिये जाने के बाद कांड दर्ज किया गया था. इस मामले में अरमान लगातार फरार चल रहा था. अलीफ अरमान की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा इश्तेहार चिपकाया गया है. गांव में डुगडुगी बजाकर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया.
नौ आरोपियों ने मिलकर साइबर क्राइम को दिया अंजाम
पुलिस के अनुसार, कांड संख्या 5, 2021 के तहत मिर्जापुर के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के खाते से नौ साइबर क्राइमर द्वारा 77 लाख 66 हजार की निकासी कर ली थी. मामले में मेहरमा थाना के देवनचक पहाडपुर निवासी अलीफ अरमान मास्टरमाइंड था. इसके साथ कांड में शामिल अन्य आठ की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा कर ली गयी है. कांड दर्ज होने के बाद से अरमान लगातार फरार चल रहा है. मामले में वांछित आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कई बार छापेमारी कर पकड़ने का प्रयास किया गया था. लगातार नोटिस के बवजूद पुलिस की पकड़ से बाहर था. पुलिस ने बताया कि अलीफ अरमान के घर को अब कुर्की-जब्ती जायेगी.
विद्युत चोरी के मामले में 20 के खिलाफ प्राथमिकी
दूसरी ओर, विद्युत विभाग की ओर से पथरगामा थाना में अवैध रूप से बिजली चोरी किये जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति शाखा महागामा दीपक कुमार ने विद्युत चोरी को लेकर पथरगामा थाना में घाट कुराबा, सियारडीह व चौरा गांव के कुल 20 लोगों के ऊपर बिजली चोरी करने का मामला दर्ज कराया है. इस बाबत कांड संख्या 56/23 के तहत सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि विद्युत बिल बकाया रहने के कारण विद्युत विच्छेद किया गया था. बावजूद एलटी लाइन में टोका फंसाकर बिजली चोरी कर उपभोग कर रहे थे. कहा है कि कनीय अभियंता की अगुआई में छापामारी दल द्वारा एलटी लाइन में टोका लगाकर विद्युत चोरी करते पकड़ा गया. आरोपितों के ऊपर 10 हजार से 16 हजार तक विभाग का बकाया है. छापामारी दल में कनीय अभियंता समेत उपेंद्र कुमार, संतोष कुमार, गौरव कुमार, सुमन तांती शामिल थे.