रविदास जयंती पर काशी में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, आम आदमी से लेकर सीएम तक सभी भक्ति में डूबे
Ravidas Jayanti 2022: देश के कोने कोने से आ रहे श्रद्धालुओं को देखकर ऐसा लग रहा मानो सारे रंग एक ही जगह समाहित हो गए हैं. विविधता में एकता का देश है हमारा भारत देश जहाँ हर प्रान्त , रंग, धर्म के लोग राष्ट्रीयता के एक सूत्र में पिरोए हुवे है.
गुरु रविदास की जयंती पर वाराणासी के सीरगोवर्द्धनपुर में रैदासियों ,सेवादार और श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही हैं. देश के कोने कोने से आ रहे श्रद्धालुओं को देखकर ऐसा लग रहा मानो सारे रंग एक ही जगह समाहित हो गए हैं.
रविदास जयंती पर देश भर के राजनेताओं का जमावड़ा लगा रहा. सबसे पहले पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने दर्शन किया. उन्होंने तड़के काशी विश्वनाथ धाम और उसके बाद रविदास मंदिर में दर्शन किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रविदास मंदिर जाकर मत्था टेका. यह लगातार चौथा मौका था कि सीएम योगी रविदास जयंती पर मंदिर पहुंचे.
रविदास जयंती पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले पर अलग अलग राज्यो से आये श्रद्धालुओं के लिए उनके राज्यो का प्रतिनिधित्व करता पंडाल लगा है. जिनमे पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमांचल सहित कई राज्यों के पंडाल शामिल हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी रविदास मंदिर पहुंच कर दर्शन किया और लंगर छका. बता दें कि बढ़ती भीड़ को देखते हुए शनिवार से पंडाल के पास बने तीन लंगर हाल की शुरुआत होगी. एक लंगर सिर्फ महिलाओं के लिए बना है.
सीरगोवर्द्धनपुर में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस चौकी खोली जाएगी. फायर बिग्रेड के जवान गाड़ियों के साथ तैनात हैं. पुलिस की मदद के लिए 200 सेवादार जयंती की सुरक्षा व्यवस्था और देखरेख में लगेंगे। पंडाल, मंदिर में जाने वाले सभी लोगों की जांच की जा रही है.