Kanpur News: कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर इधर उधर वहनोबको खड़ा कर स्टेशन परिसर में दाखिल होने वालों का ई चालान 25 मार्च से होना शुरू हो जाएगा. यहाँ पर रेलवे का चेकिंग स्टॉफ और आरपीएफ़ जवान मोबाइल दे फ़ोटो खींच कर चालान करेंगे और संबंधित वाहन स्वामी के मोबाइल पर चालान पहुँच जाएगा.
सेंट्रल के सिटी और कैंट साइड में पार्किंग के अलावा इधर उधर कही पर भी अगर आप ने वाहन खड़ा किया तो चालान हो जाएगा.इस संबंध में रेलवे अधिकारियों और पुलिस कमिश्नर औऱ ट्रैफिक पुलिस के अफसरों के साथ मे बैठक कर सहमति बनाई गई है.
कानपुर सेंट्रल के निदेशक हिमांशु शेखर उपाध्याय,ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आंनद प्रकाश तिवारी,डीसीपी ट्रैफिक संकल्प मिश्रा एडीसीपी ट्रैफिक राहुल मिठास म साथ बैठक में यह फैसला लिया गया है .रेलवे नंव 5 लोगो की चेकिंग दल की टीम के नाम और उनके मोबाइल नंबर ट्रैफिक पुलिस मल दे दिए है इनके नंबर अब ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाएंगे. जब ये लोग स्टेशन परिसर ने बेहत्तरीब तरीके से वाहन खड़ा देखेगे तो उनकी नंबर प्लेट के फोटो खींचकर ग्रुप में डाल देंगे.ट्रैफिक पुलिस चालान काट देगी.