UP News: बाल-बाल बचे शिवपाल यादव, काफिले में बस ने मारी टक्कर, कई पुलिसकर्मी हुए घायल

Uttar Pradesh News: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव की काफीले की गाड़ी को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. इस टक्कर में कार सवार चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2022 7:16 PM

Uttar Pradesh News: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव की काफीले की गाड़ी को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. इस टक्कर में कार सवार चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक सभी लोग एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी बीच यह हादसा सामने आया. हादसे के बाद सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां सभी घायलों की हालत में सुधार बताया जा रहा है.

आवास से कठफोरी जाते समय हुआ हादसा

प्रसपा अध्यक्ष ने अस्पताल पहुंचकर सुरक्षा कर्मियों के इलाज की व्यवस्था कराने के साथ ही हालचाल भी लिया.शिवपाल यादव के साथ मे उनके बेटे आदित्य यादव भी सुरक्षा कर्मियों को देखने पहुँचे. बता दें कि शिवपाल यादव बुधवार को इटावा स्थित अपने आवास से कठफोरी फिरोजाबाद में आयोजित कार्यक्रम में जाने के लिए निकले थे. मैनपुरी सीमा पर उनका काफिला पहुँचा था.

Also Read: UP: मोदी सरकार से इस्तीफे के बाद मुख्तार अब्बास नकवी की क्या होगी नयी पारी, नई भूमिका की चर्चा जोरों पर

इस बीच मीठापुर सीमा पर शिवपाल सिंह यादव की कार की गति थोड़ी धीमी हुई और किनारे हो गई. इस पर आगे स्कार्ट कर रहे पुलिस वाहन के चालक ने जैसे ब्रेक ली तो पीछे से आ रही औरैया डिपो की रोडवेज बस ने टक्कर मार दी.टक्कर लगने से सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी घायल होंगे और सुरक्षा वाहन क्षत्रिग्रस्त हो गया. घायल जवानों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.जहाँ घायलों का इलाज चल रहा है. घायलों की हालत खतरे के बाहर है.

हादसे में पुलिस वाहन सवार सुरक्षा जवान उप निरीक्षक सतीश कुमार, कांस्टेबल पंकज, शैलेंद्र कुमार, चालक वीरपाल सिंह, और निजी सुरक्षाकर्मी इंद्रजीत यादव घायल हो गए. सभी घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया. शिवपाल यादव व उनके पुत्र आदित्य यादव मेडिकल यूनिवर्सिटी घायल सुरक्षाकर्मियों को देखने पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version