13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj News: चुनावी रंजिश में पीएसी में तैनात सूबेदार के बेटे की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

Prayagraj News: घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के घर दबिश दी तो वह मौके से फरार मिले. घर पर ताला लगा हुआ था. वही पुलिस जब ताला तोड़कर घर में दाखिल हुई तो उसे तमंचा और कारतूस मिला.

Prayagraj News: संगम नगरी के सरायइनायत थाना क्षेत्र का पांडेयपुर गांव सोमवार रात गोलियों की आवाज से दहल उठा. बाइक सवार हमलावरों ने जियाई का पूरा गांव निवासी आशीष की पीठ पर गोलीमार कर मौके से फरार हो गए. सारे आम हुए इस जानलेवा हमले में बाद आरोपी तमंचा लहराते हुए फरार हो गए. वहीं, परिजन आशीष को इलाज के लिए स्वरूप रानी अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो आरोपी के घर से तमंचा और कारतूस बरामद हुई.

मृतक के पिता पीएसी में है सूबेदार

जानकारी के मुताबिक सरायइनायत थाना क्षेत्र के जियाई का पूरा गांव निवासी बाबू चन्द यादव पीएसी में सूबेदार के पद पर कार्यरत है. इन दिनों उनकी तैनाती लखनऊ में है. गाँव के राजेश त्रिपाठी के परिवार से इनके परिवार की कुछ अनबन हाल में सम्पन्न हुये प्रधानी चुनाव से शुरु हुई थी. बाबू चन्द का छोटा लड़का आशीष यादव उम्र लगभग 23-वर्ष इस समय बीटीसी की पढ़ाई कर रहा था. सोमवार की रात लगभग आठ वह किसी काम से पांडेयपुर चौराहे पर आया था. वह चाय की दुकान पर खड़ा था कि तभी पीछे से आए हमलावरों ने उसकी पीठ पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगाने के बाद आशीष जमीन पर गिरकर तड़पने लगा.

Also Read: Gorakhnath Temple Attack: मुंबई और नेपाल से जुड़े हैं गोरखनाथ मंदिर के हमले के तार? एक्शन में ATS की टीम

इसी दौरान आशीष का बड़ा भाई आलोक उधर से ट्रैक्टर लेकर गुजारा तो देखा वहां भीड़ लगी है, पास जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए. गोली लगाने के बाद सड़क पर तड़प रहे भाई आशीष को लेकर, आलोक स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने आशीष को मृत घोषित कर दिया

चुनावी रंजिश में हत्या की आशंका

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के घर दबिश दी तो वह मौके से फरार मिले. घर पर ताला लगा हुआ था. वही पुलिस जब ताला तोड़कर घर में दाखिल हुई तो उसे तमंचा और कारतूस मिला. अभी तक की जांच में मामला प्रधानी चुनाव की रंजिश का लग रहा है. हालांकि, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान संतोष यादव समेत 11 लोगों को नामजद कर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें