Loading election data...

Good Morning UP News: प्रदेश को मिलने वाला है पहला वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, खूबियां जान हो जाएंगे हैरान

वर्तमान में भी यह पूर्वांचल का बोटिंग और पिकनिक स्पॉट माना जाता है. वाटर स्पोर्टस् कॉम्प्लेक्स बनने के बाद गोरखपुर जिला भी अंतरराष्ट्रीय जलक्रीड़ा मानचित्र में अपनी जगह बना लेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2021 7:57 AM

Water Sports Complex: गोरखपुर में प्रदेश का पहला अंतरराष्ट्रीय स्तर का जल क्रीड़ा (वाटर स्पोर्ट्स) कॉम्प्लेक्स मिलने जा रहा है. रामगढ़ ताल में विकसित किए जा रहे वाटर स्पोर्ट्स का 90 प्रतिशत से अधिक निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर इसका लोकार्पण करेंगे. गुरुवार 30 दिसंबर को इसका लोकार्पण किया जाएगा. आइए, इसकी 12 खूबियों से वाकिफ होते हैं…

  1. राज्य पर्यटन निगम ने इसके संचालन, देखभाल और प्रबंधन के लिए निजी कंपनियों को आमंत्रित किया है.

  2. विशेषज्ञ और अधिकारियों का पैनल कंपनी का चुनाव करेगा. इसके बाद मुख्यमंत्री वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्धाटन करेंगे.

  3. पूर्वांचल के बड़े तालाबों में से एक रामगढ़ ताल में पर्यटन और एडवेंचर स्पोर्ट्स का केंद्र बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2018 में यहां वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स निर्माण की घोषणा की थी.

  4. करीब पैंतालीस करोड़ का यह प्रोजेक्ट कोरोना महामारी एवं लॉकडाउन के कारण समय पर पूरा नहीं हो सका था.

  5. यहां केवल जल क्रीड़ा प्रतियोगिताएं ही नहीं होंगी बल्कि खिलाड़ियों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

  6. इससे स्थानीय स्तर के खिलाड़ियों को प्रतिभा तराशने और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करने का भी मौका मिलेगा.

  7. 14 किलोमीटर परिधि में फैला होगा वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का साम्राज्य.

  8. पांच एकड़ में कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है.

  9. इसकी इमारत में पार्किंग व अन्य कार्यों के लिए 1830 वर्ग मीटर का बेसमेंट होगा.

  10. 2115 वर्ग मीटर का भूतल, 1562 वर्ग मीटर प्रथम और 1327 वर्ग मीटर का द्वितीय तल है.

  11. कॉंप्लेक्स को 610 मीटर लंबी बाउंड्रीवाल से घेरा गया है.

  12. प्रवेश के लिए तीन गेट होंगे जबकि सब स्टेशन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और सौर ऊर्जा संयंत्र भी लगा होगा.

पूर्वांचल के बड़े तालाबों में शामिल रामगढ़ ताल शहर में करीब सात सौ हेक्टेयर में फैला हुआ है. इसकी लंबाई उत्तर से दक्षिण 4.2 किलोमीटर और चौड़ाई उत्तर से दक्षिण 2.5 किलोमीटर है. इसकी परिधि करीब चौदह किलोमीटर है. वर्तमान में भी यह पूर्वांचल का बोटिंग और पिकनिक स्पॉट माना जाता है. वाटर स्पोर्टस् कॉम्प्लेक्स बनने के बाद गोरखपुर जिला भी अंतरराष्ट्रीय जलक्रीड़ा मानचित्र में अपनी जगह बना लेगा.

ये होंगे इंतजाम

प्लेयर डॉरमेट्री, फर्स्ट एड सेंटर, स्पोर्ट्स मेडिसिन सेंटर, ट्रेनिंग सेंटर, वाटर डेक, चेंजिंग रूम, रोविंग, स्कीईंग, पैरा ग्लाइडिंग, वाटर स्कूटर, सी स्कूटर, कैफेटेरिया, चार से 20 सीटर बोट, बनाना बोट, स्पीड बोट, फ्लोटिंग जेट्टी, कांच की चहारदीवारी वाला फ्लोटिंग रेस्तरां, कैफेटेरिया, वेटिंग रूम। यह सभी एनजीटी के मानक के अनुरूप होंगे.

Also Read: Bareilly News: समाज सेविका को फेसबुक पर गोरखपुर का युवक भेज रहा अश्लील मैसेज, आईजी से शिकायत

Next Article

Exit mobile version