उत्तर प्रदेश पुलिस का मैसेज- ‘बुलेट राजा का तो बज गया बाजा, आप भी संभलें’, इस क्रिएटिविटी को लोग कर रहे सलाम

पुलिस का मैसेज है- ‘When You Are Behind The Wheels, Never Make Reels.’ पुलिस का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2021 2:20 PM

Kanpur Bullet Raja: सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलो‍वर्स बढ़ाने के चक्कर में कभी- कभार पुलिस एक्शन भी झेलना पड़ता है. ऐसा ही कुछ कानपुर के बुलेट राजा के साथ हुआ है. बुलेट राजा ने बुलेट पर सवार होकर वीडियो क्या बनाया, ट्रैफिक पुलिस ने 14,000 रुपए का चालान थमा दिया. अब उसी वीडियो से यूपी पुलिस बाइक राइडर्स को जागरूक रही है. पुलिस का मैसेज है- When You Are Behind The Wheels, Never Make Reels. पुलिस का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल है.

उत्तर प्रदेश पुलिस का मैसेज- ‘बुलेट राजा का तो बज गया बाजा, आप भी संभलें’, इस क्रिएटिविटी को लोग कर रहे सलाम 4

कानपुर के मसवानपुर निवासी खालिद अहमद ने बीच सड़क पर बिना हेलमेट के बुलेट चलाते हुए वीडियो शूट करवाई. वीडियो को उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्हें उम्मीद थी कि उसके सब्सक्राइबर्स बढ़ेंगे. वो सोशल मीडिया के सुपरस्टार बनेंगे. इसी बीच पुलिस ने खालिद अहमद के वीडियो को देखा और ट्रैफिक नियम तोड़ने के कारण 14 हजार रुपए का भारी भरकम जुर्माना भेज दिया.

उत्तर प्रदेश पुलिस का मैसेज- ‘बुलेट राजा का तो बज गया बाजा, आप भी संभलें’, इस क्रिएटिविटी को लोग कर रहे सलाम 5

ट्रैफिक पुलिस ने खालिद अहमद पर हाथ छोड़कर गाड़ी चलाने, बगैर अनुमति शूटिंग करने और हेलमेट नहीं लगाने समेत कई धाराओं का हवाला देकर 14 हजार रुपए का जुर्माना लगाया. अब उसी वीडियो को यूज करके यूपी पुलिस लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक रही है. लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन की सलाह दी जा रही है. वीडियो में खालिद अहमद भी लोगों से खास अपील कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश पुलिस का मैसेज- ‘बुलेट राजा का तो बज गया बाजा, आप भी संभलें’, इस क्रिएटिविटी को लोग कर रहे सलाम 6

पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो पोस्ट करके लोगों से लाइक और कमेंट्स के चक्कर में जिंदगी से खिलवाड़ नहीं करने की अपील की. वीडियो का मैसेज है- जब आप गाड़ी पर होते हैं तो जोखिम मत उठाएं. यह आपके लिए जानलेवा हो सकता है. वहीं, यूपी पुलिस के वीडियो मैसेज को 60,000 से ज्यादा लोगों ने देखा है. यूजर्स उत्तर प्रदेश पुलिस की क्रिएटिविटी की तारीफ भी कर रहे हैं.

Also Read: Bagpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत में दो बहनों के चेहरे पर फेंका एसिड, हालत नाजुक, हिरासत में एक युवक

Next Article

Exit mobile version