14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sawan 2022: काशी विश्‍वनाथ में अब दर्शन और पूजन करना हुआ महंगा, जानिए कब-कितने पैसे लगेंगे

Kashi Vishwanath Temple: अगर आप सावन के पावन महीने में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने जाने की सोच रहे हैं तो आपको अपनी जेब थोड़ी ढिली करनी पड़ सकती है.

Kashi Vishwanath Temple: अगर आप सावन के पावन महीने में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने जाने की सोच रहे हैं तो आपको अपनी जेब थोड़ी ढिली करनी पड़ सकती है. क्योंकि सोमवार वाले दिन पूजा करने के लिए आपको अन्य दिनों की तुलना में अधिक पैसे खर्च करना पड़ सकता है. काशी विश्वनाथ धाम में सावन के हर सोमवार को 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. ऐसे में मंदिर प्रशासन वे सावन माह में दर्शन पूजन के लिए कई नये नियम लागू किए हैं.

काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के सोमवार के दिन सुगम दर्शन करने का टिकट 750 प्रति व्यक्ति रहेगा, जबकि सोमवार के अलावा अन्य दिनों में इस टिकट की कीमत 500 रखी गई है. मंगला आरती में सामान्य दिनों में 1000 रुपए का टिकट रहेगा जबकि सावन के सोमवार के दिन इस टिकट की कीमत 2000 हो जाएगी. ध्यान्ह भोग आरती सप्त ऋषि आरती श्रृंगार भोग आरती का टिकट पूरे माह 500 ही रहेगा.

Also Read: Agra News: आगरा-जयपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार टक्कर में 2 की मौत, 6 घायल

शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने पर पूरे सावन माह में 700 खर्च करने पड़ेंगे, जबकि पांच शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने पर सावन के सोमवार के दिन 3000 और बाकी के दिन एक की 2100 में अभिषेक कराया जा सकेगा.श्रद्धालु सावन माह में सोमवार के दिन विशेष श्रृंगार करना चाहता है तो उसे 20000 खर्च करने पड़ेंगे.

काशी विश्वनाथ धाम में अगर आप पान गुटखा खाते हुए या गंदगी फैलाते हुए पकड़े गए तो 500 का जुर्माना भरना पड़ेगा.आए दिन दर्शनार्थियों से मिल रहे गंदगी की शिकायत को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने यह अभियान शुरू किया है.मंगलवार को मंदिर के वेंडरों द्वारा दूध का पैकेट परिसर में फेंकने पर दो लोगों से जुर्माना वसूला गया है.मुख्यकार्यपालक अधिकारी ने बताया कि मंदिर प्रशासन द्वारा कैमरे से भी निगरानी शुरू की जा रही है ताकि कर्मचारी, अधिकारी, दर्शनार्थी, पुलिसकर्मी कोई भी परिसर में गंदगी फैलाता है तो पकड़े जाने पर तत्काल 500 का जुर्माना लगाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें