UP Chunav 2022: सुभावती शुक्ल को गोरखपुर शहर सीट से सपा ने बनाया प्रत्याशी, परिवार में खुशी का माहौल

UP Chunav 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सपा ने सुभावती शुक्ल को गोरखपुर शहर सीट से प्रत्याशी बनाया है. सपा से टिकट मिलने पर परिवार में खुशी का माहौल है. उन्होंने अखिलेश यादव का आभार जताया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2022 3:46 PM
an image

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: गोरखपुर शहर विधानसभा की हॉट सीट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने अपना पत्ता खोल दिया है. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता व पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रहे स्वर्गीय उपेंद्र दत्त शुक्ल की पत्नी सुभावती शुक्ल को सपा ने चुनावी मैदान में उतारा है.

सुभावती शुक्ल के परिवार में टिकट मिलने के बाद खुशी का माहौल

टिकट मिलने के बाद सुभावती शुक्ल के परिवार में लोग में काफी खुशी का माहौल है. उनके परिवार के लोग और उनके जानने वालों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार व्यक्त किया.

Also Read: UP Election 2022: गोरखपुर शहर सीट से सीएम योगी लड़ेंगे चुनाव, राधामोहन दास अग्रवाल का क्या होगा?
लोकसभा चुनाव में उपेंद्र दत्त शुक्ल को मिली थी हार

बता दें, विधानसभा चुनाव 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीट खाली होने के बाद गोरखपुर सदर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने उपेंद्र दत्त शुक्ल को प्रत्याशी बनाया था. वहीं, समाजवादी पार्टी की तरफ से निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद के पुत्र प्रवीण निषाद को प्रत्याशी बनाया गया था. इस उपचुनाव में उपेंद्र दत्त शुक्ल लगभग 18 हजार वोटों से हार गए थे. इस हार के बाद लोगों ने यह कयास लगाना शुरू कर दिया था कि मुख्यमंत्री योगी ने जानबूझकर स्वर्गीय उपेंद्र दत्त शुक्ल को चुनाव हरवाया.

Also Read: UP Election 2022: यूपी में प्रचंड बहुमत से बनेगी बीजेपी सरकार, गोरखपुर से टिकट मिलने पर बोले सीएम योगी
हमारी लड़ाई अपमान और सम्मान की है

स्वर्गीय उपेंद्र दत्त शुक्ल के बड़े पुत्र ने कहा, हमारी लड़ाई अपमान और सम्मान की है. हमारे पिता ने भारतीय जनता पार्टी की सेवा 43 वर्षों तक की. उनके निधन के बाद पार्टी का कोई शीर्ष नेतृत्व पूछने तक नहीं आया. हम लोगों की अपेक्षा की गई. जिस पार्टी को हमारे पिताजी ने तिरालिस वर्ष दिए, उनकी मौत के 20 महीने बाद भी कोई शीर्ष नेता झांकने तक नहीं आया. हमें इसी का मलाल है. यह लड़ाई मान सम्मान की है. इस पार्टी ने हमारे पिताजी की घनघोर अपेक्षा की है.

जनता हम लोगों पर भरोसा जता रही है

स्वर्गीय उपेंद्र दत्त शुक्ल के छोटे पुत्र अमित शुक्ला ने कहा, सबसे पहले मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार व्यक्त करता हूं कि मुझ जैसे सामान्य व्यक्ति के परिवार पर उन्होंने गोरखपुर शहर विधानसभा सीट पर भरोसा जताया है. निश्चित ही हम यह लड़ाई जीतेंगे. जनता  हम लोगों पर भरोसा जता रही है.

रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Exit mobile version