Yogi Govt 2.0: 69 की उम्र में चौथी बार मंत्री बने सूर्य प्रताप शाही, अब तक ऐसा रहा सियासी सफर

Yogi Govt 2.0: सूर्य प्रताप शाही जिले के पहले ऐसे नेता है जो जब जब चुनाव जीते हैं प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है और सूर्य प्रताप शाही को सरकार ने हर बार मंत्रिमंडल में शामिल भी किया है. सूर्य प्रताप शाही 69 की उम्र में चौथी बार मंत्री बने हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 27, 2022 11:21 AM

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के पथरदेवा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सूर्य प्रताप शाही को योगी सरकार ने फिर से कैबिनेट मंत्री बनाया है. सूर्य प्रताप शाही को चौथी बार मंत्री पद दिया गया है. आपको बता दें सूर्य प्रताप शाही  पकहां गांव के मूल निवासी हैं. सूर्य प्रताप शाही ने विधि से स्नातक की शिक्षा ली है. सूर्य प्रताप शाही जिले के पहले ऐसे नेता है जो जब जब चुनाव जीते हैं प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है और सूर्य प्रताप शाही को सरकार ने हर बार मंत्रिमंडल में शामिल भी किया है. सूर्य प्रताप शाही 69 की उम्र में चौथी बार मंत्री बने हैं.

कब और किस सीट से जीते और कब हारे सूर्य प्रताप शाही

  • 1980 में पहली बार कसया सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा लेकिन वो चुनाव हार गए.

  • 1985 में कसया विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते.

  • 1989 में सूर्य प्रताप शाही दोबारा चुनाव हारे.

  • 1991 की राम मंदिर लहर में सूर्य प्रताप शाही कसया विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की और कल्याण सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी और सूर्य प्रताप शाही को गृह राज्य मंत्री और फिर स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई .

  • 1993 में विधानसभा चुनाव में सूर्य प्रताप शाही को हार का मुंह देखना पड़ा .

  • 1996 के विधानसभा चुनाव में सूर्य प्रताप शाही ने जीत दर्ज की और भाजपा की सरकार में आबकारी मंत्री का पद संभाला.

  • 2002 एवं 2007 के विधानसभा चुनाव में सूर्य प्रताप शाही को हार का मुंह देखना पड़ा.

  • 2009 के परिसीमन में कसया विधानसभा क्षेत्र का अस्तित्व खत्म हो गया और परिसीमन के बाद हुए 2012 के विधानसभा चुनाव में पथरदेवा विधानसभा सीट अस्तित्व में आई.

  • 2012 विधानसभा चुनाव में पथरदेवा विधानसभा सीट से सूर्य प्रताप शाही चुनाव मैदान में उतरे लेकिन उन्हें हार मिली ।

  • 2017 के चुनाव में सूर्य प्रताप शाही ने पथरदेवा विधानसभा सीट से जीत दर्द की और योगी आदित्यनाथ की सरकार में कृषि मंत्री पद का कार्यभार संभाला ।

  • 2022 के चुनाव में भी सूर्य प्रताप शाही को जीत हासिल हुई और उसे उन्हें योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया ।

Next Article

Exit mobile version