profilePicture

उत्तराखंड: हार की नैतिक जिम्मेदारी लेकर मदन कौशिक ने दिया इस्तीफा! ‘फर्जीवाड़ा’ बताकर पार्टी ने की शिकायत

वायरल हो रहे ट्वीट में कथित तौर पर मदन कौशिक ने विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा देने की बात कहते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की लालसा प्रदेश में भाजपा को ले डूबी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2022 8:24 AM
an image

देहरादून : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पूरा हो जाने के बाद यहां के सियासी दलों की सार्वजनिक मंचों की धींगामुश्ती अब सोशल मीडिया तक पहुंच गई है. उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान हुआ था और मतगणना 10 मार्च को है. खबर है कि चुनाव का परिणाम आने से पहले ही उत्तराखंड की भाजपा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया. तथाकथित तौर पर मदन कौशिक की ओर से दिया गया इस्तीफा सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. अब भाजपा ने मदन कौशिक के इस्तीफे वाले पोस्ट को फर्जी बताकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है.

धामी की लालसा प्रदेश भाजपा को ले डूबी : वायरल ट्वीट

मीडिया की खबरों के अनुसार, उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक के वायरल हो रहे ट्वीट को ‘फर्जी’ बताते हुए भाजपा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. वायरल हो रहे इस ट्वीट में कथित तौर पर कौशिक ने विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा देने की बात कहते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की लालसा प्रदेश में भाजपा को ले डूबी.

कांग्रेस निकाल रही भड़ास : भाजपा

मतदान के बाद वायरल हुए इस ट्वीट से परेशान भाजपा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि चुनाव में संभावित हार से बौखला कर कांग्रेस नेता कौशिक के फर्जी ट्वीट प्रसारित कर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस को अपनी हार साफ दिखाई दे रही है और इसलिए उसके नेता भाजपा को लेकर गलत संदेश फैलाने के लिए षड्यंत्र रच रहे हैं और फर्जी ट्वीट प्रसारित कर रहे हैं.


Also Read: उत्तराखंड चुनाव का रिजल्ट आने से पहले जीत के दावे पेश कर रहे नेता, जानिए किसने क्या कहा?
भाजपा ने पुलिस में की शिकायत

इस बीच, प्रदेश भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा ने देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत देकर इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. शिकायत में कहा गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर प्रदीप नाम के एक व्यक्ति ने टि्वटर का स्क्रीन शॉट लेकर उसे संपादित कर एक गलत पोस्ट डाली है, जिससे उत्तराखंड भाजपा समेत कौशिक की ​छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है. ​शिकायत के साथ प्रमाण के रूप में स्क्रीन शॉट का प्रिंट आउट भी दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version