Uttarakhand By Election: बागेश्वर सीट पर बीजेपी ने मारी बाजी, बरकरार रहा कब्जा… बढ़ा सीएम धामी का कद

बागेश्वर सीट पर हुए उपचुनाव और बीजेपी को मिली जीत से पार्टी प्रदेश में और मजबूत हुई है. इस जीत से 70 सदस्यीय राज्य विधानसभा में सत्ताधारी बीजेपी के फिर 47 सदस्य हो गए हैं. इसी के सात विधानसभा में कांग्रेस के 19 और बहुजन समाज पार्टी के दो विधायक हैं. जबकि, दो अन्य विधायक निर्दलीय हैं.

By Pritish Sahay | September 8, 2023 5:57 PM

Uttarakhand By Election Result: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने राज्य विधानसभा की बागेश्वर सीट अपने पास बरकरार रखी है. इस सीट पर हुए उपचुनाव के शुक्रवार को घोषित नतीजे सामने आये उसके मुताबिक बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के बसंत कुमार को 2400 से अधिक वोटों से हरा दिया है. बागेश्वर की जिलाधिकारी और चुनाव अधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि पार्वती दास को मतदान में 33247 मत पड़े जबकि बसंत कुमार केवल 30842 वोट मिले. इसी के साथ बीजेपी प्रत्याशी ने 2405 मतों से अपने विरोधी को पटकनी देकर सीट बरकरार रखी.

बागेश्वर सीट पर बीजेपी का कब्जा बरकरार
गौरतलब है कि बागेश्वर विधानसभा पर उपचुनाव पांच सितंबर को हुआ था. मतदान में दौरान करीब करीब 55.44 फीसदी वोटिंग हुई थी. बागेश्वर सीट जीतने वाली पार्वती दास इस विधानसभा क्षेत्र से लगातार चार बार भाजपा विधायक रहे दिवंगत चंदन राम दास की पत्नी है. पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल में परिवहन मंत्री रहे दास का इसी साल अप्रैल में बीमारी के बाद निधन हो गया था, जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी. इस कारण यहां उपचुनाव कराया गया था. वहीं पार्वती दास की जीत के साथ ही लगातार पांचवीं बार बागेश्वर सीट पर बीजेपी का कब्जा बरकरार रहा है.

कई प्रत्याशियों को हो गई जमानत जब्त
पार्वती दास और बसंत कुमार के अलावा तीन अन्य प्रत्याशियों ने भी बागेश्वर सीट से उप चुनाव लड़ा था, लेकिन चुनाव में जनता ने तीनों को नकार दिया और तीनों की ही जमानत जब्त हो गयी. बता दें, उत्तराखंड क्रांति दल के अर्जुन कुमार देव को 857 वोट, समाजवादी पार्टी के भगवती प्रसाद को 637 वोट और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भगवत कोहली को 268 वोट ही मिले. राज्य में दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज धामी सरकार पर इस नतीजे का हालांकि कोई असर नहीं होगा.लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मिली यह जीत उत्तराखंड में बीजेपी के लिए काफी अहम मानी जा रही है.

सदन में बढ़ गयी बीजेपी सदस्यों की संख्या
बागेश्वर सीट पर हुए उपचुनाव और बीजेपी को मिली जीत से पार्टी प्रदेश में और मजबूत हुई है. इस जीत से 70 सदस्यीय राज्य विधानसभा में सत्ताधारी बीजेपी के फिर 47 सदस्य हो गए हैं. इसी के सात विधानसभा में कांग्रेस के 19 और बहुजन समाज पार्टी के दो विधायक हैं. जबकि, दो अन्य विधायक निर्दलीय हैं.

बीजेपी में खुशी की लहर
इधर, बागेश्वर सीट पर मिली जीत से बीजेपी खेमे में खुशी की लहर है. जीत की खबर मिलते में बीजेपी में जश्न का दौर शुरू हो गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट जनता के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. पार्टी नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी. वहीं, प्रदेश के सीएम धामी ने बीजेपी पर एक बार फिर विश्वास जताने के लिए बागेश्वर की जनता का आभार जताया .उन्होंने पार्वती दास और भट्ट को बधाई देते हुए कहा कि यह विजय मातृशक्ति, युवा शक्ति और वरिष्ठ जनों के हमारी सरकार पर अटूट विश्वास का प्रमाण है.

Also Read: G20 Summit: भारत पहुंचे ऋषि सुनक, कहा- दामाद के रूप में यह खास विजिट, PM मोदी के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

सीएम धामी ने जताई खुशी
इधर जीत के बाद सीएम धामी ने कहा कि बागेश्वर की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर मुहर लगायी है. उन्होंने कहा कि यह जीत दिवंगत चंदन रामदास को श्रद्धांजलि है और उनके समय के अधूरे कार्यों और उनके सपनों को पूरा किया जाएगा . उन्होंने कहा कि बागेश्वर की जनता ने राज्य सरकार पर विश्वास जताया है और उसकी आकांक्षाओं के अनुरूप बागेश्वर का विकास किया जाएगा.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version