Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड चुनाव में अक्षय कुमार की एंट्री ? देखें ये वीडियो

Uttarakhand Election 2022: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अभिनेता अक्षय कुमार ने उत्तराखंड के युवाओं को प्रेरित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की और उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2022 7:49 AM

Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है. इस बीच अभिनेता अक्षय कुमार और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं. दरअसल अक्षय कुमार और सीएम धामी की सोमवार मुलाकात हुई है. धामी ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि उन्होंने यहां मुख्यमंत्री आवास में कुमार का स्वागत किया. उन्होंने लिखा कि प्रख्यात अभिनेता, युवाओं के प्रेरणास्रोत और मेरे मित्र अक्षय कुमार जी का मुख्यमंत्री आवास में स्वागत एवं अभिनन्दन किया.

क्‍या कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अभिनेता अक्षय कुमार ने उत्तराखंड के युवाओं को प्रेरित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की और उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. करीब एक घंटे की इस मुलाकात के दौरान, धामी ने कुमार को केदारनाथ मंदिर की एक प्रतिकृति और लकड़ी पर उकेरे गए चारों धामों का एक चित्र भेंट किया. इस मौके पर धामी ने अभिनेता को ब्रह्मकमल से सजी उत्तराखंडी टोपी भी पहनाई. उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के पहले इस मुलाकात को लेकर कई तरह की बातें लोग कर रहे हैं.


जानें अभिनेता अक्षय कुमार क्‍या कर रहे हैं उत्तराखंड में

आपको बता दें कि अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए मसूरी आए हुए हैं. अभिनेता अक्षय कुमार ने भी ट्वीट किया कि प्यार में होना और क्या होता है. हम उत्तराखंड को किसी कारण से देवभूमि कहते हैं. हमने मसूरी में दुनिया की सबसे अलग और खूबसूरत लोकेशन में शूटिंग की. आगे उन्होंने लिखा कि लाखों मिले, कोई भी ना तुम सा मिला…

Also Read: यूपी चुनाव के बीच कोरोना पर राजनीति, ‘सुनो केजरीवाल…सुनो योगी,’ ट्विटर पर आमने-सामने आए दो मुख्यमंत्री
उत्तराखंड में कब है मतदान

यहां चर्चा कर दें कि उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होना है जबकि मतों की गिनती 10 मार्च को होगी. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी चुनाव के मैदान में है. इस चुनाव पर सबकी नजर टिकी हुई है.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version