16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP बॉर्डर पर रोके गए उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत, धरने पर बैठे कांग्रेसी कार्यकर्ता

लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले पर कांग्रेस के नेताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी बीच गुरुवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत काफिले के साथ लखीमपुर खीरी जा रहे थे.

Bareilly News: लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले पर कांग्रेस के नेताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी बीच गुरुवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत काफिले के साथ लखीमपुर खीरी जा रहे थे. उनका काफिला उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश की सीमा पर बहेड़ी टोल प्लाजा के पास पहुंचा. उससे पहले ही टोल प्लाजा पर मौजूद पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने काफिले को रोक दिया. उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत अपने काफिले के साथ यूपी के लखीमपुर खीरी में मृत किसानों के परिवारों से मिलने जा रहे थे.

Also Read: यूपी के लखीमपुर खीरी जा रहे कांग्रेसी नेताओं को झारखंड बॉर्डर पर यूपी पुलिस ने रोका, विरोध में धरने पर बैठे

पूर्व सीएम हरीश रावत के काफिले को रोके जाने के कारण काफी देर तक पुलिस और कांग्रेस समर्थकों के बीच कहासुनी होती रही. इस दौरान उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत धरने पर भी बैठ गए. हरीश रावत के धरने की खबर मिलते ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशफाक सकलैनी, सलीम अख्तर समेत कई कार्यकर्ता वहां पहुंच गए. काफी समझाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को वापस लौट जाने को मजूबर होना पड़ा.

Also Read: Lakhimpur Kheri: पुलिस ने आशीष मिश्रा को भेजा समन, 8 अक्टूबर को पूछताछ के लिए आने के निर्देश

इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों पर जुल्म कर रही है. किसानों पर अत्याचार किया जा रहा है. निर्दोष किसानों को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे ने मार डाला. अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. योगी सरकार में किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है. किसानों को योगी सरकार में न्याय नहीं मिलेगा. उन्होंने योगी राज में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए.

(इनपुट: मो. साजिद, बरेली)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें