PHOTOS: उत्तराखंड के जागेश्वर धाम में है रहस्यमी शिव मंदिर, जहां PM मोदी ने नवाया शीश, देखें तस्वीरें

Jageshwar Dham: उत्तराखंड घूमने देश-विदेश से पर्यटक आते हैं. इसी उत्तराखंड में भगवान शिव का एक प्रसिद्ध मंदिर है. जो रहस्यों से भरा है. चलिए जानते हैं उस रहस्यमयी मंदिर के बारे में, जहां पीएम नरेंद्र मोदी माथा टेका.

By Shweta Pandey | October 12, 2023 4:06 PM
undefined
Photos: उत्तराखंड के जागेश्वर धाम में है रहस्यमी शिव मंदिर, जहां pm मोदी ने नवाया शीश, देखें तस्वीरें 6

Jageshwar Dham: उत्तराखंड राज्य अपनी खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. देश-विदेश से पर्यटक यहां घूमने आते हैं. इसी उत्तराखंड में भगवान शिव का एक प्रसिद्ध मंदिर है. जो रहस्यों से भरा है. चलिए जानते हैं उस रहस्यमयी मंदिर के बारे में.

Photos: उत्तराखंड के जागेश्वर धाम में है रहस्यमी शिव मंदिर, जहां pm मोदी ने नवाया शीश, देखें तस्वीरें 7

रहस्यमयी मंदिर

दरअसल उत्तराखंड राज्य के अल्मोडा जिले में जागेश्वर धाम है. जिसमें शिव मंदिर है. यह एक प्रमुख हिन्दू तीर्थ स्थल है. जागेश्वर धाम के प्रमुख धार्मिक महत्व होता है क्योंकि यह एक बड़ा शिव भक्तों का तीर्थ स्थल है. इस मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है.

Also Read: PHOTOS: 72 साल बाद पकिस्तान में खुला हिंदू मंदिर, नजारा देख पाकिस्तानी रह गए हैरान, आप भी देखें तस्वीरें
Photos: उत्तराखंड के जागेश्वर धाम में है रहस्यमी शिव मंदिर, जहां pm मोदी ने नवाया शीश, देखें तस्वीरें 8

जागेश्वर धाम

जागेश्वर धाम में स्थापित शिव मंदिर का इतिहास 2500 वर्ष पुराना है. मंदिर में भगवान के नागेश रूप की पूजा की जाती है. इसके अंदर कई शिलालेख औऱ मूर्तियां हैं

Photos: उत्तराखंड के जागेश्वर धाम में है रहस्यमी शिव मंदिर, जहां pm मोदी ने नवाया शीश, देखें तस्वीरें 9

जागेश्वर धाम की मान्यता

गौरतलब है कि जागेश्‍वर धाम में मौजूद शिव मंदिर के बारे में मान्‍यता है कि यहीं से शिव लिंग की पूजा शुरू हुई थी. देवदार के पेड़ों से घिरा यह शिव मंदिर करीब 100 मंदिरों के समूहों से मिलकर बना है. हिंदू ग्रंथों के अनुसार जागेश्वर धाम मंदिर में शिव और सप्त ऋषियों ने पहले तपस्या की शुरुआत की थी. इस मंदिर में हर रोज हजारों की संख्या में पूजा के लिए आते हैं.

Also Read: PHOTOS: पाकिस्तान में भी है राम मंदिर, शिव मंदिर और माता का मंदिर, तस्वीर में देखिए आज कैसे हैं हालात
Photos: उत्तराखंड के जागेश्वर धाम में है रहस्यमी शिव मंदिर, जहां pm मोदी ने नवाया शीश, देखें तस्वीरें 10

जागेश्वर धाम मंदिर की बनावट

बता दें जागेश्वर धाम मंदिर की बनावट केदारनाथ मंदिर की जैसी है. मंदिर में भगवान शिव के अलावा विष्णु, देवी शक्ति और सूर्य देवता की भी मूर्तियां हैं. आपको बताते चलें पीएम नरेंद्र मोदी भी जागेश्वर धाम पहुंचकर भगवान शिव का आशिर्वाद लेना कभी नहीं भूलते हैं.

Exit mobile version