25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड का सीएम कौन, धामी या कोई और? दो दिन की माथा-पच्ची के बाद आज विधायक दल में उठेगा पर्दा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के शीर्ष नेताओं ने इस बैठक में प्रदेश भाजपा के नेताओं से भावी मुख्यमंत्री के नाम को लेकर काफी माथा-पच्ची की.

नई दिल्ली/देहरादून : विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 10 दिन बाद भी मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. दिल्ली में दो दिन की माथा-पच्ची के बाद उम्मीद यह है कि आज यानी सोमवार को देहरादून में होने वाली विधायक दल की बैठक में इससे पर्दा उठ जाएगा. इसके बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर, उत्तराखंड का मुख्यमंत्री कौन बनेगा, पुष्कर सिंह धामी या फिर कोई और?

सीएम की दौड़ में धामी सबसे आगे

सूत्रों की मानें तो इस दौड़ में कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सबसे आगे हैं. उत्तराखंड में चुनावी नतीजे आने के बाद ही भाजपा की सरकार बननी तय हो गई थी, लेकिन 10 दिनों तक सरकार गठन को लेकर पार्टी में काफ माथा-पच्ची के बाद भी आधिकारिक रूप से अभी तक घोषणा नहीं की जा सकी है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा.

अमित शाह के घर पर हुई माथा-पच्ची

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के शीर्ष नेताओं ने इस बैठक में प्रदेश भाजपा के नेताओं से भावी मुख्यमंत्री के नाम को लेकर काफी माथा-पच्ची की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महासचिव बीएल संतोष और राज्य के केंद्रीय चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी मौजूद थे.

Also Read: उत्तराखंड के नये CM का फैसला 21 मार्च को, दौड़ में सबसे आगे चल रहे पुष्कर सिंह धामी देहरादून रवाना
इन नेताओं के नाम पर की गई चर्चा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमित शाह के घर पर नेताओं ने पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से भावी मुख्यमंत्री के नाम पर विचार विमर्श किया. बैठक के बाद धामी ने बताया कि सोमवार को विधायक दल की बैठक होगी और इसमें मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाई जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें