Pushkar Dhami Oath Ceremony: आज CM पद की शपथ लेंगे पुष्कर सिंह धामी, ये 8 विधायक भी बन सकते हैं मंत्री
Uttarakhand Cm Oath ceremony: उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी आज लगातार दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे. धामी ने कहा,समान नागरिक संहिता सहित बीजेपी चुनाव से पहले किए गए सभी संकल्प पूरे करेगी.
Pushkar Singh Dhami Oath Ceremony: उत्तराखंड में बीजेपी को जीत दिलाने वाले पुष्कर सिंह धामी आज यानी बुधवार को लगातार दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेता मौजूद रहेंगे. उत्तराखंड प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि नयी सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में 23 मार्च की दोपहर ढाई बजे होगा.
पीएम मोदी समेत ये नेता होंगे शामिल: पुष्कर सिंह धामी आज दोपहर ढाई बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण को लेकर परेड ग्राउंड में जोरदार तैयारी की जा रही है. समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह के साथ-साथ अन्य 8 विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. आजतक न्यूज के मुताबिक सतपाल महाराज, धनसिंह रावत, प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, चंदन राम दास, सौरभ बहुगुणा, रेखा आर्य, गणेश जोशी आज शपथ ले सकते हैं.
लागू होगी समान नागरिक संहिता: शपथ ग्रहण से पहले पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सीएम पद संभालने के बाद उन सभी वादों को पूरा करेंगे जो बीजेपी ने चुनाव से पहले किए थे. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह एक पारदर्शी शासन देंगे. उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता सहित बीजेपी चुनाव से पहले किए गए सभी संकल्प पूरे करेगी.
गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान, पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता के लिए एक समिति बनाने की बात कही थी. धामी ने कहा था कि दोबारा सत्ता हासिल करने और शपथ ग्रहण के तुरंत बाद वे न्यायविदों, कानून विशेषज्ञों और समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों सहित अन्य हितधारकों की एक समिति गठित करेंगे. उन्होंने कहा था कि यह समिति प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करेगी.
Also Read: समय से पहले भारत ने हासिल कर लिया 400 अरब डॉलर के Goods Export का लक्ष्य, PM Modi ने दी बधाई
Posted by: Pritish Sahay